TOP 5 Most runs in a Test Match by batters Shubman Gill only Player in the world to achieve this feat In Birmingham एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, गिल दुनिया में ये कमाल करने वाले इकलौते
Hindi Newsफोटोखेलएक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, गिल दुनिया में ये कमाल करने वाले इकलौते

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, गिल दुनिया में ये कमाल करने वाले इकलौते

शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत के युवा कप्तान गिल ने बर्मिंघम टेस्ट में धमाल मचाने के बाद मार्क टेलर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।

Md.Akram Sat, 5 July 2025 10:35 PM
1/5

ग्राहम गूच

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम दर्ज है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज गूच ने 1990 में खिलाफ टेस्ट में कुल 456 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में तिहरा शतक (333) लगाया जबकि दूसरी पारी में 124 रन जुटाए।

2/5

शुभमन गिल

लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के युवा कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। गिल ने बर्मिंघम में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में 430 रन जोड़े। उन्होंने पहली पारी में डबल सेंचुरी (269) मारी और दूसरी पारी में (161) में सैकड़ा जड़ा। वह एक टेस्ट मैच में 250 और 150 का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के इकलौते प्लेयर हैं।

3/5

मार्क टेलर

गिल ने एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मार्क टेलर को पछाड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेलर ने 1998 में पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट में 426 रन बटोरे थे। उन्होंने पहली पारी में नाबाद तिहरा शतक (334) लगाया और दूसरी पारी में 92 रन जुटाए थे।

4/5

कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2014 में बांग्लादेश के सामने टेस्ट मैच में 424 रन जोड़े थे। उन्होंने पहली पारी में ट्रिपल सेंचुरी (319) और दूसरी पारी में शतक (105) लगाया था।

5/5

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में ऐतिहासिक नाबाद 400 रन जुटाए थे। उन्होंने 582 गेंदों की पारी में 43 चौके और चार छक्के लगाए। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।