कपिल देव भारत के लिए एक साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 1983 में 18 मैचों में 23.18 की लाजवाब औसत के साथ 75 विकेट चटकाए थे।
कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो बार एक साल में 70 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है, वह ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। 1983 से पहले उन्होंने 1979 में 22.95 की औसत के साथ 74 शिकार किए थे।
2004 में खेले 12 टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले ने 24.83 की औसत के साथ 74 विकेट चटकाए थे, वह इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 का अंत 71 टेस्ट विकेट से किया, वह मात्र 5 विकेट से कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। अगर सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में उन्हें चोट ना लगी होती तो शायद बुमराह यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेते। बुमराह ने 2024 में औसत मात्र 14.92 का रहा था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिटायरमेंट लेने वाले आर अश्विन का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज है। इस जादुई स्पिनर ने 2016 में अपनी गेंदबाजी का कहर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर बरसाया था। उस दौरान अश्विन ने 23.90 की औसत के साथ 72 विकेट लिए थे।