TOP 5 Indian Captains With Most runs in debut Test Series Shubman Gill snatches number 1 crown from Virat Kohli डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय कप्तान, शुभमन ने विराट से छीना नंबर-1 का ताज
Hindi Newsफोटोखेलडेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय कप्तान, शुभमन ने विराट से छीना नंबर-1 का ताज

डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय कप्तान, शुभमन ने विराट से छीना नंबर-1 का ताज

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीम पांच मैचों की सीरीज में आमने-सामने हैं। यह गिल की बतौर टेस्ट कप्तान पहली सीरीज है। वह डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

Md.Akram Sat, 5 July 2025 09:01 PM
1/5

शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल का इंग्लैंड में जमकर बल्ला बोल रहा है। उन्होंने अब एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ चार पारियों में विराट कोहली से नंबर-1 का ताज छीन लिया है। गिल इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट की सीरीज के दो मैचों में ही 585 रन बना चुके हैं। उन्होंने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा (269) जबकि दूसरी पारी में शतक (161) लगाया। वहीं, गिल ने लीड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक (147) ठोका और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे।

2/5

विराट कोहली

विराट कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू किया था। उन्होंने तब चार पारियों में 449 रन बनाए थे। कोहली ने तीन शतक लगाने के अलावा 46 रन की पारी खेली थी। एमएस धोनी ने उस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक टेस्ट रियाटरमेंट की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद कोहली को कमान सौंपी गई। कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।

3/5

विजय हजारे

लिस्ट में तीसरे नंबर विजय हजारे हैं। वह 1951/52 में पहली बार घर पर इंग्लैंड के खिलाफ बतौर टेस्ट कप्तान खेले थे। हजारे ने सीरीज में सात पारियों में 347 रन बटोरे थे। उन्होंने नाबाद 164 रन के अलावा 155 रन की पारी खेली थी।

4/5

नारी कॉन्ट्रैक्टर

नारी कॉन्ट्रैक्टर ने 1960/61 में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू किया था। उन्होंने घर पर पाकिस्तान के विरुद्ध बागडोर संभाली। नारी कॉन्ट्रैक्टर ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 6 पारियों में 319 रन जोड़े थे। उनके बल्ले से तीन पचास प्लस स्कोर निकले थे।

5/5

दिलीप वेंगसरकर

फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर दिलीप वेंगसरकर हैं। वेंगसरकर ने 1987/88 में वेस्टइंडीज के सामने बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू किया था। उन्होंने पहली सीरीज में पांच मैचों में कुल 305 रन जुटाए थे। वेंगसरकर ने दो शतक और एक अर्धशतक जमाया था।