भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने का कारनामा अंजाम दिया। उन्होंने 21 मैचों में 13.76 की शानदार औसत से 86 शिकार किए। उन्होंने 13 टेस्ट में 71 और 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट लिए। वह इस साल टेस्ट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। बुमराह ने 2024 में एक भी वनडे नहीं खेला।
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2024 में 30 मैचों में 64 विकेट झटके। उन्होंने 10 वनडे में 26 शिकार किए। वह इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 38 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 35 मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए। वहीं, बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भी 2024 में 63 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 2024 में 16 मुकाबलों में 59 विकेट हासिल किए। उन्होंने 9 टेस्ट में 48 जबकि 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11 शिकार किए। उन्होंने इस साल कोई वनडे मैच नहीं खेला।
पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल 31 मैचों में 54 शिकार किए। शाहीन ने दो टेस्ट में 3, 6 वनडे में 15 और 23 टी20 इंटरनेसनल मैचों में 36 विकेट झटके।