Hindi Newsगैलरीखेलचैंपियंस ट्रॉफी का ये 'सियाह रिकॉर्ड' ब्रेट ली के नाम, टॉप-5 में एक दिग्गज भारतीय गेंदबाज भी शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी का ये 'सियाह रिकॉर्ड' ब्रेट ली के नाम, टॉप-5 में एक दिग्गज भारतीय गेंदबाज भी शामिल

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में एक भारतीय शामिल है। पूर्व दिग्गज पेसर ब्रेट ली सूची में टॉप पर हैं।

Md.Akram Tue, 4 Feb 2025 04:07 PM
1/5

ब्रेट ली

ब्रेट ली के नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का एक 'सियाह रिकॉर्ड' दर्ज है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन लुटाने वाले गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 15 मैचों में 56 अतिरिक्त रन दिए।

2/5

लसिथ मलिंगा

फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व धाकड़ पेसर लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा ने टूर्नामेंट में 16 मुकाबलों में 48 एक्स्ट्रा रन खर्च किए।

3/5

शेन बॉन्ड

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने अपने करियर में चैंपियंस ट्रॉफी में 32 अतिरिक्त रन दिए। उन्होंने कुल 10 मैच खेले।

4/5

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चौथे पायदान पर हैं। ब्रावो ने टूर्नामेंट में 15 मैचों में 31 एक्स्ट्रा रन खर्च किए।

5/5

जहीर खान

पूर्व दिग्गज भारतीय पेसर जहीर खान लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 9 मैचों में 30 एक्स्ट्रा रन दिए। वहीं, श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो ने भी 9 मैचों में 30 अतिरिक्त रन लुटाए।