34 साल के जेफ्री वेंडरसे भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 विकेट हॉल लेकर श्रीलंका की जीत के हीरो बने। मेजबानों ने भारत को दूसरे वनडे में 32 रनों से धूल चटाई।
जेफ्री वेंडरसे की श्रीलंकाई स्क्वॉड में एंट्री मैच वाले दिन ही हुई थी, उन्हें वानिंदु हसरंगा के चोटिल होने के बाद स्क्वॉड में शामिल किया गाय है।
जेफ्री वेंडरसे पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 2018 में एक साल का बैन लगाया था, साथ ही उन पर 20 प्रतिशत साला कॉन्ट्रैक्ट फीस का भी जुर्माना लगाया गया था।
जेफ्री वेंडरसे पर 2018 वेस्टइंडीज दौरे पर नाइट आउट करने की वजह से यह बैन लगा था। वह समय पर टीम होटल नहीं पहुंच पाए थे जिस वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन पर यह बैन लगाया था।
उस गलती की वजह से जेफ्री वेंडरसे को बीच टूर से ही घर भेज दिया गया था, हालांकि बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस गलती की माफी भी मांगी थी।
जेफ्री वेंडरसे का डेब्यू श्रीलंका के लिए 2015 में हुआ था, वह अपने देश के लिए 2016 टी20 वर्ल्ड कप और 2019 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं।
2017 में पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में चयन के बाद जेफ्री वेंडरसे को श्रीलंका के लिए पहला मैच खेलने के लिए 5 साल का इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। जेफरी वेंडरसे श्रीलंका के लिए अभी तक 1 टेस्ट 23 वनडे और 14 टी20 मैच खेल चुके हैं।