भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने हाल ही में क्मे फैशन वीक 2019 में डेब्यू किया। इस दौरान जहां साइना नेहवाल भारतीय परिधान में नजर आईं तो वहीं, पीवी सिंधु ने वेस्टर्न लुक दिखाया।
2/5
हाल ही में इंडोनेशिया मास्टर्स जीतने वाली साइना नेहवाल भी इस मौके पर मौजूद थीं। दोनों शटलर्स ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। मैक्सिमसर फिल्म्स के साथ कॉलेबोरेट करने वाली साइना नेहवाल ने कहा, डिजाइनर वाणी रघुपति के लिए रैंप पर चलना एक शानदार अनुभव रहा।
3/5
रियो ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु इस शो की शो स्टॉपर थी। कलेक्शन का नाम था- दि सीक्रेट गॉर्डन। इसे फुटवियर ब्रांड मिसफिट पांडा ने प्रायोजित किया था। सिंधु रैंप पर पूरे आत्मविश्वस से चलीं। लक्मे फैशन वीक में फुटवियर ब्रांड को एंडोर्स करने वाली पीवी सिंधु ने कहा कि आराम के साथ स्टाइल होना अहम है और मिसफिट पांडा इन दोनों की गारंटी देता है।
4/5
साइना नेहवाल हाल ही में पी कश्यप के साथ शादी का बंधन में बंधी है। उन्होंने कहा, हर काम सही हो रहा है। मेरे लिए यह किसी सपने के पूरे होने जैसा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि शादी के बाद मैं दो साल बाद अपना पहला खिताब जीत पाऊंगी। हालांकि, मैं इसकी उम्मीद कर रही थी। उन्होंने कहा, लंबा समय हो गया जब मैंने सुपर सीरीज का टाइटल जीता था। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं एक सेमी फाइनल में और उसके बाद फाइनल में पहुंची. दुर्भाग्य से कैरोलिना मारिन को चोट के बाद रिटायर होना पड़ा। मैं थोड़ी सी भाग्यशाली रही कि मैं खिताब जीत पाई।
5/5
पीवी सिंधु ने कहा कि वह रैंप पर चलकर खासी खुश हैं। सिंधु जब रैंप पर उतरी, तो उन्हें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वह पहली बार इस रैंप पर उतरी हैं। उन्होंने कहा कि वह इस रैंप पर चलने के लिए उत्साहित हैं। वह रैंप पर चलते हुए काफी कॉन्फिडेंट थी।