Punjab Kings record lowest total defend of the ipl 2025 in 2024 highest successful run chase of ipl history पिछली बार IPL इतिहास का सबसे बड़ा चेज, अब तीसरे सबसे छोटे स्कोर का बचाव, खतरनाक अवतार में पंजाब किंग्स
Hindi Newsफोटोखेलपिछली बार IPL इतिहास का सबसे बड़ा चेज, अब तीसरे सबसे छोटे स्कोर का बचाव, खतरनाक अवतार में पंजाब किंग्स

पिछली बार IPL इतिहास का सबसे बड़ा चेज, अब तीसरे सबसे छोटे स्कोर का बचाव, खतरनाक अवतार में पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम एक नए ही अवतार में दिख रही है। बल्लेबाजी ऐसी कि सामने कितना भी बड़ा लक्ष्य हो, फर्क नहीं पड़ता। गेंदबाजी ऐसी कि छोटे से स्कोर का भी सफलता से बचाव। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने मंगलवार को 111 रन के स्कोर का सफलता से बचाव किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को धूल चटाई।

Chandra Prakash PandeyWed, 16 April 2025 03:06 PM
1/5

IPL 2025 में अब तक का लोवेस्ट टोटल डिफेंड

पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन पर सिमट गई। लेकिन युजवेंद्र चहल और मार्को जैनसेन की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम ने इस स्कोर को भी डिफेंड कर लिया। कोलकाता की पूरी टीम 95 पर आउट हो गई। चहल ने 4 और जैनसेन ने 3 विकेट झटके। यह इस सीजन में सबसे कम स्कोर के डिफेंड होने का रिकॉर्ड है। वैसे आईपीएल इतिहास में दो बार 111 से कम के स्कोर भी डिफेंड हुए हैं लेकिन तब 8-8 और 10-10 ओवर के मैच हुए थे। इस तरह 111 रनों का बचाव आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव भी है, जिसमें खराब मौसम या किसी अन्य वजह से ओवर नहीं घटाए गए हों।

2/5

आईपीएल इतिहास की तीसरा लोवेस्ट टोटल डिफेंड

पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लोवेस्ट टोटल डिफेंड का रिकॉर्ड तो बनाया ही, यह आईपीएल इतिहास का तीसरा लोवेस्ट टोटल डिफेंड है। इससे पहले आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ही अलग-अलग मैचों में 106 रन के टीम टोटल को सफलता से डिफेंड कर चुकी हैं। हालांकि, तब दोनों ही बार मैच 20-20 ओवर का नहीं हुआ था। उन्हें घटाया गया था। 2015 में आरसीबी और सीएसके के बीच 8-8 ओवर का मैच हुआ था। आरसीबी ने 106 रन बनाए थे लेकिन चेन्नई 8 ओवर में सिर्फ 82 रन बना पाई थी। इसी तरह 2013 में पंजाब किंग्स ने 106 रन बनाकर आरसीबी को 84 रन पर रोक दिया था। वह मुकाबला 10-10 ओवर का हुआ था।

3/5

पिछले साल PBKS ने हाइएस्ट चेज का बनाया था रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स का हाल के दिनों में कैसे पूरी तरह कलेवर ही बदल गया है, इसकी तस्दीक उसके प्रदर्शन से भी होती है। पिछले साल ही उसने आईपीएल इतिहास के हाइएस्ट चेज का रिकॉर्ड बनाया था। यह भी संयोग ही है कि उस बार भी उसके खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की ही टीम थी।

4/5

तब कोलकाता के 262 रन के टारगेट को किया था चेज

पिछले साल 26 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला हुआ था। अपने होमग्राउंड पर केकेआर ने फिल सॉल्ट और सुनील नरेन के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट पर 261 रन का स्कोर खड़ा किया। आईपीएल में तब इतना ज्यादा रन बनाकर कभी भी कोई टीम हारी नहीं थी लेकिन पंजाब ने कमाल कर दिया। 8 विकेट से मैच जीत लिया।

5/5

तब जॉनी बेयरेस्टो के तूफान में उड़ी गई थी कोलकाता

पिछले साल हुए उस मैच में कोलकाता की टीम जॉनी बेयरेस्टो की तूफानी बैटिंग की वजह से हार गई। उन्होंने 48 गेंदों में 108 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह 54 तो शशांक सिंह 68 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स ने 262 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वह आज भी आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सक्सेजफुल रन चेज है।