टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मैडल जीतकर लौटे नोएडा डीएम सुहास एलवाई के स्वागत में उमड़ी भीड़
पैरालंपिक में रजत पदक जीतकर सोमवार को वापस लौटे डीएम सुहास एलवाई का शहर में जोरदार स्वागत...
Vikas Sharma


संबंधित फोटो गैलरी

paralympic 2021 silver medalist suhas yathiraj grand welcome in noida
डीएनडी पहुंचते ही उनके काफिले में लोगों की संख्या बढ़ गई। यहां सैंकड़ों की संख्या में लोग स्वागत के लिए पहुंचे। डीएनडी पर आते ही लोगों ने उनपर फूल बरसाए। माला पहनाकर स्वागत किया। यहां से उनका काफिला शहर में प्रवेश किया। स्टेडियम होते हुए वह अपने आवास सेक्टर-27 पहुंचे। आवास को भी फूल और गुब्बारे से सजाया गया था। (Photo-Salman Ali)


paralympic 2021 silver medalist suhas yathiraj grand welcome in noida
सुहास एलवाई के स्वागत में शामिल होकर लोग खुद को सौभाग्यशाली बता रहे थे। नोएडा स्टेडियम में अभ्यास करने वाले सुहास के स्वागत में यहां के खिलाड़ी भी शामिल हुए। इस दौरान सुहास एलवाई ने कहा कि यह मेडल देश का है। देश के प्रत्येक व्यक्ति का है। सभी के सहयोग से इस उपलब्धित तक पहुंचा। (Photo-Salman Ali)


