Hindi NewsगैलरीखेलPOTS 'किंग' बनने की दहलीज पर आर अश्विन, सचिन से पांच कदम आगे; कोहली तो आसपास भी नहीं

POTS 'किंग' बनने की दहलीज पर आर अश्विन, सचिन से पांच कदम आगे; कोहली तो आसपास भी नहीं

  • Most POTS Awards for India in Test: भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज (पीओटीएस) अवॉर्ड के किंग बनने की दहलीज पर हैं। अश्विन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पांच कदम आगे हैं। 

Md.Akram Fri, 23 Aug 2024 08:53 AM
1/5

पीओटीएस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 113 मैचों में 11 अवॉर्ड अपने नाम किए। चलिए आपको भारत के लिए सर्वाधिक पीओटीएस हासिल करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

2/5

आर अश्विन

आर अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते हैं। उनके नाम 100 मैचों में 10 पुरस्कार हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन पीटीओएस 'किंग' बनने की दहलीज पर हैं। भारत को आने वाले महीनों में बांग्लदेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।

3/5

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सर्वाधिक पीटीओएस अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में पांच बार यह कारनामा अंजाम दिया। पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 104 मैचों में पांच पुरस्कार हासिल किए।

4/5

कपिल देव

वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव 131 टेस्ट मैचों में चार बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (130 टेस्ट), अनिल कुंबले (132) और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (163 टेस्ट) ने भी चार-चार पीटीओस पर कब्जा जमाया।

5/5

विराट कोहली

धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ओवरऑल लिस्ट में 50 के पार हैं। उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट में तीन पीटीओएस जीते हैं। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (92 टेस्ट), पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (99 टेस्ट), सौरव गांगुली (113 टेस्ट) और ईशांत शर्मा (105 टेस्ट) के खाते में भी तीन-तीन प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार हैं।