Hindi Newsगैलरीखेलटेस्ट में कौन बना सबसे तेज 9 हजारी? विलियमसन ने गावस्कर को पछाड़ा, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

टेस्ट में कौन बना सबसे तेज 9 हजारी? विलियमसन ने गावस्कर को पछाड़ा, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

  • केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 9 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट में 93 और 61 रन बनाए। वह 9 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा छूने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर हैं। जानिए, टेस्ट में सबसे तेज 9 हजार रन जोड़ने वाले प्लेयर कौन हैं?

Md.Akram Sat, 30 Nov 2024 12:26 PM
1/6

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने 181 टेस्ट पारियों में 9 हजार रन कंप्लीट करने का कारनामा अंजाम दिया है। वह सबसे तेज 9 हजार (पारियों के लिहाज) टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के सुनील गावस्कर, साउथ अप्रीका के जैक कैलिस और पाकिस्तान के यूनिस खान को पछाड़ा, जिन्होंने क्रमश: 192, 189 और 184 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। विलियमसन महज तीन पारियों से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

2/6

सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 179 टेस्ट पारियों में 9 हजार रन जुटाए थे। वह लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। बता दें कि सचिन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन (15921) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

3/6

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगाकारा के नाम सबसे कम पारियों में 9 रन कंप्लीट करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने केवल 172 पारियों में यह कमाल किया था।

4/6

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 174 टेस्ट पारियों में 9 हजार रन जोड़े थे।

5/6

राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ 176 पारियों में 9 हजारी बने थे। उन्होंने अपने करियर में 13288 टेस्ट रन जुटाए।

6/6

पोंटिंग-लारा

रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे पादयान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने 177 टेस्ट पारियों में 9 हजार रन जोड़े। उनके बाद सूची में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 178 पारियों में यह आंकड़ा छुआ।