इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को शुरू हुए 115 साल से ज्यादा का समय हो गया है और 1989 के बाद से आईसीसी के चेयरमैन या प्रेसिडेंट की नियुक्ति हो रही है। अब तक पांच भारतीय आईसीसी के सबसे बड़े पद पर पहुंचे हैं। इस लिस्ट में ताजा नाम बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह का है। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के बॉस रहे हैं।
जगमोहन डालमिया भारत की ओर से आईसीसी के पहले चेयरमैन थे। उस समय आईसीसी में प्रेसिडेंट की पोस्ट सबसे बड़ी थी। उसी पद पर वे साल 1997 से 2000 तक रहे।
राजनेता शरद पवार भारत की ओर से आईसीसी की टॉप मोस्ट पोजिशन पर साल 2010 से 2012 तक रहे। वे भारत की ओर से आईसीसी के अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाले दूसरे शख्स थे।
एन श्रीनिवासन भारत की तरफ से आईसीसी के बॉस बनने वाले तीसरे व्यक्ति थे। बिजनेसमैन एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक आईसीसी के चेयरमैन रहे।
शशांक मनोहर आईसीसी के पहले चेयरमैन थे, क्योंकि 2016 में आईसीसी के संविधान में बदलाव हुआ था और आईसीसी चेयरमैन की पोस्ट बनाई गई थी, जबकि आईसीसी प्रेसिडेंट की पोस्ट को खत्म कर दिया गया था। शशांक इस पद पर साल 2015 से 2020 तक रहे।
वहीं, अब जय शाह भारत की ओर से पांचवें शख्स हैं, जो आईसीसी के चेयरमैन बने हैं। उनका कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा। 2-2 साल के तीन कार्यकाल इस पोस्ट पर रहते हुए जय शाह बिता सकते हैं। वे आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने हैं। उनकी उम्र अभी महज 35 साल है।