1/5टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम है। वह 66 मैचों में 104 शिकार कर चुके हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

लिस्ट में धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर हैं। उन्होंने अभी तक 78 मुकाबलों में 98 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। वह दो विकेट चटकाते ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे टी20 में कोई सफलता नहीं मिली थी लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में दो शिकार किए। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में 98 विकेट झटके हैं। उन्होंने 120 मुकाबलों में ऐसा किया। हार्दिक चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हैं।

T20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में युजवेंद्र चहल पांचवें पायदान पर हैं। 35 वर्षीय लेग स्पिनर ने 80 मैचों में 96 शिकार किए हैं। उन्होंने अगस्त 2023 के बाद से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला।

फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में 87 मुकाबलों में 90 विकेट चटकाए हैं। 35 वर्षीय भुवनेश्वर ने आखिरी इंटरनेशल मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था।
