Hindi Newsगैलरीखेलजसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है WTC का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ये लिस्ट देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है WTC का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ये लिस्ट देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

  • List of Players with Most Ducks in WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है। डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी।

Md.Akram Wed, 11 Sep 2024 10:38 AM
1/5

जसप्रीत बुमराह

डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम है। बुमराह डब्ल्यूटीसी में 26 मैचों में 14 मर्तबा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।

2/5

खालिद अहमद

बुमराह के बाद लिस्ट में बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद अहमद हैं। खालिद ने डब्ल्यूटीसी में 11 टेस्ट मैचों में 11 बार जीरो पर अपना विकेट गंवाया है।

3/5

कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर हैं। वह 27 मैचों में 10 बार डक का शिकार हुए हैं।

4/5

टिम साउदी

न्यूजीलैंड के कप्तान और पेसर टिम साउदी डब्ल्यूटीसी में 30 टेस्ट मैचों में 9 मर्तबा शून्य पर आउट हुए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महराजा ने 9-9 बार जीरो पर विकेट खोया।

5/5

मोहम्मद सिराज

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। सिराज ने डब्ल्यूटीसी में 27 टेस्ट में 8 बार शून्य का मुंह देखा है। विश्वा फर्नांडो (श्रीलंका), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान), रोरी बर्न्स (इंग्लैंड), एनरिक नॉर्खिया (साउथ अफ्रीका), केमार रोच (वेस्टइंडीज), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) भी 8-8 मर्तबा डक का शिकार बने हैं।