डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम है। बुमराह डब्ल्यूटीसी में 26 मैचों में 14 मर्तबा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
बुमराह के बाद लिस्ट में बांग्लादेश के गेंदबाज खालिद अहमद हैं। खालिद ने डब्ल्यूटीसी में 11 टेस्ट मैचों में 11 बार जीरो पर अपना विकेट गंवाया है।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर हैं। वह 27 मैचों में 10 बार डक का शिकार हुए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान और पेसर टिम साउदी डब्ल्यूटीसी में 30 टेस्ट मैचों में 9 मर्तबा शून्य पर आउट हुए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महराजा ने 9-9 बार जीरो पर विकेट खोया।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। सिराज ने डब्ल्यूटीसी में 27 टेस्ट में 8 बार शून्य का मुंह देखा है। विश्वा फर्नांडो (श्रीलंका), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान), रोरी बर्न्स (इंग्लैंड), एनरिक नॉर्खिया (साउथ अफ्रीका), केमार रोच (वेस्टइंडीज), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) भी 8-8 मर्तबा डक का शिकार बने हैं।