IND vs NZ: रोमांच से भरे पहले वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया
भारत बनाम न्यूजीलैंड रोमांचक मैच में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी लगाई, जिसके दम पर भारत ने 350 का टारगेट न्यूजीलैंड...
Vikas Sharma
पूरा पढ़ेंटीम इंडिया हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। (Photo-Cricbuzz)

पूरा पढ़ेंइस रोमांचक मैच में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी लगाई, जिसके दम पर भारत ने 350 का टारगेट न्यूजीलैंड को दिया। (Photo-Cricbuzz)

पूरा पढ़ेंन्यूजीलैंड की टीम अच्छा मुकबला करते हुए 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हो गई। (Photo-Cricbuzz)
संबंधित फोटो गैलरी

पूरा पढ़ेंन्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर शानदार 140 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। (Photo-Cricbuzz)

पूरा पढ़ेंभारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 अहम विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके वहीं, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया। (Photo-Cricbuzz)

पूरा पढ़ेंरन चेज करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही ओपनर डेवोन कॉनवे (10) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। फिन एलन (40) ने हेनरी निकोलस (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की। (Photo-Cricbuzz)

पूरा पढ़ेंभारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। (Photo-Cricbuzz)

पूरा पढ़ेंटीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 10 गेंदों में 8, ईशान किशन 14 गेंदों में 5, सूर्यकुमार यादव ने (31) रन बनाए।(Photo-Cricbuzz)