ind vs eng 2nd test day 3 India lead by 244 runs Mohammed Siraj picks 6 wicket harry brook and jamie smith score century तीसरे दिन का खेल देखकर बढ़ी फैंस की धड़कनें, सिराज के 'छक्के' से पहले ब्रूक-स्मिथ ने ठोका शतक
Hindi Newsफोटोखेलतीसरे दिन का खेल देखकर बढ़ी फैंस की धड़कनें, सिराज के 'छक्के' से पहले ब्रूक-स्मिथ ने ठोका शतक

तीसरे दिन का खेल देखकर बढ़ी फैंस की धड़कनें, सिराज के 'छक्के' से पहले ब्रूक-स्मिथ ने ठोका शतक

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। इंग्लैंड की टीम एक समय हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच हुई 303 रनों की साझेदारी की बदौलत काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी लेकिन आकाशदीप ने इस जोड़ी को तोड़कर भारत की मैच में वापसी कराई। ब्रूक-स्मिथ ने शतकीय पारी खेली, जबकि सिराज ने 6 विकेट झटके।

Himanshu SinghFri, 4 July 2025 11:57 PM
1/6

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पहली ही गेंद पर आउट करके भारत को लगातार गेंदों पर दो विकेट दिलाए। सिराज ने इनके अलावा जैक क्रॉउली, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर का विकेट झटका।

2/6

आकाशदीप

जसप्रीत बुमराह की जगह दूसरे मैच में खेलने उतरे आकाशदीप ने बेन डकेट और ओली पोप को खाता खोलने नहीं दिया था। इसके बाद तीसरे दिन उन्होंने हैरी ब्रूक को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच छठे विकटे के लिए 303 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी हुई। आकाशदीप ने हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड करके ये साझेदारी खत्म की। आकाशदीप ने क्रिस वोक्स को भी अपना शिकार बनाया।

3/6

हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने जो रूट और बेन स्टोक्स का विकेट गिरने के बाद संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। ब्रुक ने अपने 234 गेंद की पारी में एक छक्का और 17 चौके लगाये। हैरी 158 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैरी ने जो रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 92 गेंद में 59 रन की साझेदारी निभाई। उन्हें आकाशदीप ने अपना शिकार बनाया। हैरी ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक जड़ा।

4/6

जेमी स्मिथ

इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एक ही सेशन के दौरान शतक ठोक दिया। इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन की पारी खेलने के साथ ही तीसरे विकेट के लिए हैरी ब्रुक के साथ 303 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई। स्मिथ ने 207 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके और चार छक्के लगाये। जेमी अंत तक टिके रहे और नाबाद लौटे।

5/6

केएल राहुल, यसस्वी जायसवाल

भारतीय टीम को दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। जोश टंग ने इस साझेदारी को तोड़ा। यशस्वी 22 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। पहली पारी में 587 रन बनाने वाली भारतीय टीम की कुल बढ़त 244 रन की हो गयी है। तीसरे दिन खेल खत्म होते समय लोकेश राहुल 28 और करुण नायर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

6/6

छह बल्लेबाज का नहीं खुला खाता

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी एक पारी में दो बल्लेबाजों ने 150 से अधिक का स्कोर किया और उस पारी में छह बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के बेन डकेट, ओली पोप, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर जीरो पर आउट हुए।