डबल सेंचुरी से चूके बाबर आजम, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया सलाम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मात्र चार रन से डबल सेंचुरी जड़ने से...
Ezaz Ahmad
पूरा पढ़ेंपाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मात्र चार रन से डबल सेंचुरी जड़ने से चूक गए। दोंनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच रोमांचक अंदाज में ड्रॉ रहा।

पूरा पढ़ेंबाबर ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 425 गेंदों पर 21 चौकों और एक छक्कों की मदद से 196 रन की करियर की बेस्ट और शानदार पारी खेली। उनकी इस कप्तानी पारी में पाक टीम को हार से बचा लिया। बाबर 607 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने कंगारुओं की घातक गेंदबाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

पूरा पढ़ेंपाकिस्तान के कप्तान की इस पारी को नाथन लियोन ने खत्म किया। लियोन ने बाबर को मार्नस लाबुशैन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। बाबर का विकेट पांचवें बल्लेबाज के रूप में 392 रन के स्कोर पर गिरा। आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी बाबर को उनकी इस शानदार पारी के लिए बधाई दी और उन्हें सलाम किया।