Hindi Newsगैलरीखेलएशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक जीते 6 गोल्ड मेडल, तस्वीरों में देखिए विजेताओं के नाम

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक जीते 6 गोल्ड मेडल, तस्वीरों में देखिए विजेताओं के नाम

चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक 6 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। 5 स्वर्ण भारत भारत ने अलग-अलग टीम इवेंट्स में जीते हैं, जबकि एक पदक निजी...

Vikash GaurThu, 28 Sep 2023 03:03 PM
1/7

एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

चीन में जारी एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 6 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। 5 स्वर्ण भारत भारत ने अलग-अलग टीम इवेंट्स में जीते हैं, जबकि एक पदक निजी तौर पर आया है। शूटिंग में भारत को चार गोल्ड मेडल इन खेलों के पांचवें दिन की दोपहर तक मिल चुके हैं। उन खिलाड़ी और टीमों के बारे में जान लीजिए, जिन्होंने गोल्ड मेडल देश को दिलाया है।

2/7

mens 10m air rifle

एशियन गेम्स 2023 में रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार की भारतीय शूटिंग टीम ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।

3/7

indian women s cricket team gold medal

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स 2023 में उतरी और पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीत लिया। श्रीलंका को फाइनल में हराकर भारत की टीम एशियन चैंपियन बनी।

4/7

equestrian team dressage india

घुड़सवारी में टीम ड्रेसाज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अनूष अग्रवाल, हृदय विपुल छेड़ा, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृति सिंह की चौकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया।

5/7

shooting womens 25m pistol team india

निशानेबाजी में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान की स्टार तिकड़ी ने 1759 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल देश को दिलाया।

6/7

sift kaur samra clinched gold

शूटिंग में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन व्यक्तिगत स्पर्धा में 469.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ सिफत कौर समरा ने गोल्ड मेडल जीता। भारत का एशियन गेम्स 2023 का ये एकमात्र निजी गोल्ड मेडल है।

7/7

10m air pistol team men india gold

एशियन गेम्स 2023 में निशानेबाजों की जबरदस्त सफलता को जारी रखते हुए सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल की स्टार टीम ने पुरुषों की 10 मीटर टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।