शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला। 38 वर्षीय धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 12,286 इंटरनेशनल रन बनाए।
स्पिनर अमित मिश्रा ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला। 41 वर्षीय क्रिकेटर की वापसी की कोई संभावना नहीं है। वह जल्द संन्यास की घोषणा कर दें तो हैरानी नहीं होगी। उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट 36 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने कुल 156 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का करियर भी अंतिम पड़ाव पर है। वह दिसंबर 2021 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। 39 वर्षीय साहा ने 40 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमश: 1353 और 41 रन बनाए। उन्होंने कुल 109 कैच पकड़े और 13 स्टंप आउट किए।
तेज गेंदबाज उमेश यादव की वापसी भी बेहद मुश्किल है। वह आने वाले समय में इंटरनेशनल रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। वह जून 2023 के बाद से टीम से बाहर हैं। अक्टूबर में 37 साल के होने जा रहे उमेश ने 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कुल 288 शिकार किए।
ईशांत शर्मा का करियर ढलाने की ओर है। वह एक समय भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी हुआ करते थे। उन्होंने नवंबर 2021 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। पेसर ईशांत ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 434 विकेट झटके। वह 2 सितंबर को 36 साल के हो जाएंगे।
स्पिनर पीयूष चावला आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने दिसंबर 2012 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। वह वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। 35 वर्षीय चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 खेले और कुल 43 विकेट हासिल किए।