इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक (269) जड़ने वाले कप्तान शुभमल गिल दूसरी पारी में 'शतकीय धमाका' किया। उन्होंने शनिवार को चौथे दिन 162 गेंदों में 161 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 8 सिक्स शामिल हैं। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 110 और रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की। गिल एक टेस्ट में दोहरा शतक और सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनके अलावा ऐसा सिर्फ सुनील गावस्कर ने किया। गिल एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने बर्मिंघम में कुल 430 रन जुटाए।
बर्मिंघम में दूसरी पारी में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने फिफ्टी लगाई। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 84 गेंदों में 10 चौकों के जरिए 55 रन बनाए। यह उनका 18वां टेस्ट अर्धशतक है। पांचवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बार फिर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 58 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 65 रन बनाए। पंत ने टेस्ट करियर की 16वीं फिफ्टी जमाई। वहीं, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 118 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने पांच चौके मारे और एक छक्का लगाया। यह उनका 24वां अर्धशतक था।
भारत ने शानदार बल्लेबाजी के बाद चौथे दिन छह विकेट पर 427 रन बनाकर अपनी दूसरी घोषित की और इंग्लैंड को 608 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया। स्टंप्स तक इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई, जिसने दूसरी पारी में 16 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 72 रन बनाए। भारत के 587 के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर ढेर हुई थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली थी। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन चेज किए थे।
जसप्रीत बुमराह की जगह बर्मिंघम टेस्ट में आए तेज गेंदबाज आकाशदीप इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी असरदार नजर आ रहे हैं। उन्होंने शनिवार को स्टंप्स तक इंग्लैंड को 'डबल झटका' दिया। आकाशदीप ने ओपनर बेन डकेट (25) और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (6) को बोल्ड कर इंग्लैंड को हिला दिया। वहीं, एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। उन्होंने जैक क्रॉली (0) को दूसरे ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत से महज सात विकेट दूर है। भारत ने यहां कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है।
आठ साल से अधिक समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर एक बार फिर मौके को नहीं भुना पाए। वन डाउन उतरे अनुभवी बल्लेबाज ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 26 रन बनाकर विकेट खो दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके जड़े। नायर ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। उन्होंने पहली पारी में 31 रनों का योगदान दिया था। वहीं, नायर लीड्स में पहले टेस्ट में शून्य और 20 के निजी स्कोर पर आउट हुए थे।