फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसमें अलग-अलग ब्रैंड्स के ढेर सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। हम इस महीने मार्केट में आने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। नया फोन खरीदने से पहले आपको यह लिस्ट जरूर देखनी चाहिए।
वीवो के नए कैमरा फोन लाइनअप में Vivo V50 और V50 Pro शामिल हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इनमें 50MP मेन और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है और 6000mAh क्षमता वाली बैटरी इसका हिस्सा बनेगी।
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग का यह मिडरेंज फोन भी फरवरी में भी आ सकता है। इस फोन में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए ग्राहकों को Exynos 1580 प्रोसेसर मिल सकता है और बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 5100mAh बैटरी मिल सकती है।
वीवो से जुड़ा ब्रैंड iQOO अपने नए फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दे सकता है। इसमें 50MP कैमरा सेटअप के अलावा 6400mAh की बड़ी बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर वाले इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये से कम रखी जाएगी।
शाओमी इंडिया भारतीय मार्केट में अपने पावरफुल डिवाइसेज Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च कर सकती है। ये फोन फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएंगे और इनसे जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं।
रियलमी स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स लंबे वक्त से आ रहे हैं और इसमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा। इसकी लॉन्च डेट जल्द सामने आ सकती है।
टेक ब्रैंड ने अपना कर्व्ड डिस्प्ले वाला नया फोन भी टीज किया है, जिसे खास RGB लाइट वाले डिजाइन के साथ फरवरी में पेश किया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर फ्यूचरिस्टिक तिकोना कैमरा मॉड्यूल LED लाइटिंग इंटीग्रेशन के साथ मिलेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)