शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे पंडित शास्त्री से जब शादी पर चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि उनकी माताजी भी शादी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, 'पर चलता रहता है।'
इसके बाद जब पॉडकास्टर की तरफ से सवाल किया गया, 'एक अफवाह तो उड़ी थी जया किशोरी वाली।' इसपर पंडित शास्त्री ने जवाब दिया, 'वो तो बेफिजूल की थी अफवाह जिसने भी उड़ाई थी।'
पंडित शास्त्री ने बताया कि वह इस तरह की अफवाहें उड़ने के बाद काफी असहज हो गए थे। उन्होंने कहा, 'किसी भी बच्ची के साथ में, किसी का कोई परिचय न हो। कोई भी हो बच्ची या पुरुष, हमको भी बहुत असहज हुआ।'
जब पूछा कि गया कि आपको अफवाह के बारे में कब पता लगा तो उन्होंने कहा, 'हमें तो बहुत बाद में पता लगा। कोई इंटरव्यू वाले ही बता रहे थे। तब हम बहुत व्यस्त चल रहे थे। लगातार कथाएं चल रही थीं। यहां वहां आना जाना था। इन सब पर हम ध्यान देते हैं, पर उतना नहीं।'
अफवाह के बारे में पता चलने पर पंडित शास्त्री हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा, 'बाद में पता लगा कि कुछ लफड़ा हो गया है। हमें तो पता नहीं। फिर हमने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बोला भी।'
पंडित शास्त्री से पूछा गया कि कहीं इसकी वजह आप दोनों का पॉपुलर होना तो नहीं है? इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'ऐसा तो नहीं है। हम लोग तो कभी मिले नहीं।'
उन्होंने आगे कहा, 'बीच के दिनों में एक बार कोई चर्चा हुई है। अभी कुछ दिन पहले। वो भी किसी ने, सनातन के लिए अच्छा रिप्रेजेंटेशन रखने वाले हैं गौतम खट्टर जी थे उनके साथ बैठे थे, तब उन्होंने फोन लगाकर चर्चा कराई थी।'
पॉडकास्ट के दौरान जब सवाल किया गया कि जया किशोरी अपने बैग को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं। इसपर उन्होंने कहा, 'अब किसी की जिंदगी के बारे में हम क्या कह सकते हैं। पर बाबाओं पर हम यह कह सकते हैं कि देखिए भई आप हमारे पुराने वीडियोज देखेंगे तो पाएंगे कि हम माया छोड़ने के प्रवचन नहीं सुनाते।'