Hindi Newsगैलरीपैसे रखें तैयार… खुलने वाले हैं ये 5 आईपीओ, ग्रे मार्केट में मुनाफे के संकेत, चेक करें प्राइस बैंड

पैसे रखें तैयार… खुलने वाले हैं ये 5 आईपीओ, ग्रे मार्केट में मुनाफे के संकेत, चेक करें प्राइस बैंड

  • Upcoming IPOs: अगर आप भी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो यह काम की खबर हो सकती है। 

Varsha PathakFri, 30 Aug 2024 09:56 AM
1/6

अगले सप्ताह खुलेंगे ये 5 आईपीओ

अगर आप भी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। आने वाले सप्ताह में कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुलेंगे। आइए जानते हैं इनका प्राइस बैंड, जीएमपी समेत अन्य डीटेल्स...

2/6

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ (Gala Precision Engineering IPO) 

कंपनी का आईपीओं सोमवार दो सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और और बुधवार, चार सितंबर को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है। इसका प्राइस बैंड 529 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी उपलब्ध नहीं हैं।

3/6

जेयम ग्लोबल फूड्स आईपीओ (Jeyyam Global Foods)

कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 2 सितंबर को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 4 सितंबर तक पैसे लगा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड 61 रुपये तय किया गया है। कंपनी के शेयर NSE SME पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित हैं।

4/6

माच कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ (Mach Conferences and Events)

नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट का आईपीओ में निवेशक 4 सितंबर से 6 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे। इसके लिए प्राइस बैंड 85 रुपये तय किया गया है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से ही 50 रुपये प्रीमियम पर मौजूद हैं। यानी कि लिस्टिंग पर 58% तक का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयर NSE पर लिस्ट होंगे।

5/6

नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट IPO (Namo eWaste Management)

नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट का आईपीओ में निवेशक 4 सितंबर से 6 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे। इसके लिए प्राइस बैंड 85 रुपये तय किया गया है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से ही 50 रुपये प्रीमियम पर मौजूद हैं। यानी कि लिस्टिंग पर 58% तक का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयर NSE पर लिस्ट होंगे।

6/6

एक्सेलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग लिमिटेड आईपीओ (Excellent Wires and Packaging) 

एक्सेलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 11 सितंबर से खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 13 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इसकाा प्राइस बैंड 90 रुपये है। कंपनी के शेयर NSE SME पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित हैं।