अर्श से फर्श पर आए नोएडा के ट्विन टावर, पलक झपकते ही मलबे के ढेर में हुए तब्दील, देखें PHOTOS
नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित लगभग 100 मीटर ऊंचे सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर्स रविवार को विस्फोट के जरिए जमींदोज कर दिए गए। इस प्रक्रिया में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल...
Praveen Sharma


संबंधित फोटो गैलरी


55
अनुमान के मुताबिक, ट्विन टावर को गिराने के बाद इससे 55 हजार टन से अधिक मलबा पैदा हुआ है, जिसे हटाने में तीन महीने का समय लगेगा। मुंबई की एडिफिस इंजीनियरिंग को लगभग 100 मीटर ऊंचे इन ट्विन टावर को सुरक्षित रूप से गिराने का काम सौंपा गया था। कंपनी ने इस जोखिम भरे काम के लिए दक्षिण अफ्रीका की जेट डिमॉलिशन्स के साथ एक करार किया था। (Photo : ANI)


2020
एडिफिस इंजीनियरिंग और जेट डिमॉलिशन्स ने इससे पहले 2020 में कोच्चि (केरल) स्थित मराडू कॉम्प्लेक्स को ढहाया था, जिसमें 18 से 20 मंजिलों वाले चार आवासीय भवन थे। वर्ष 2019 में जेट डिमॉलिशन्स ने जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में बैंक ऑफ लिस्बन की 108 मीटर ऊंची इमारत को ढहाया था, जिसके आठ मीटर के दायरे में कई भवन थे। (Photo : Hindustan)

