हिंदी न्यूज़ फोटो एनसीआररैपिड रेल की झलक आई सामने, ट्रेन के अंदर मिलेंगी CCTV, वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं

रैपिड रेल की झलक आई सामने, ट्रेन के अंदर मिलेंगी CCTV, वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं

रैपिड रेल कॉरिडोर का पहला ट्रेनसेट तैयार हो गया है। इसे शनिवार को केंद्र सरकार के आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव की मौजूदगी में होने वाले समारोह में एनसीआरटीसी के अधिकारियों को...

Praveen Sharma
Fri, 06 May 2022 03:22 PM
रैपिड रेल की झलक आई सामने, ट्रेन के अंदर मिलेंगी CCTV, वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं 1/6

पूरा पढ़ेंरैपिड रेल कॉरिडोर का पहला ट्रेनसेट तैयार हो गया है। इसे शनिवार को केंद्र सरकार के आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव की मौजूदगी में होने वाले समारोह में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

रैपिड रेल की झलक आई सामने, ट्रेन के अंदर मिलेंगी CCTV, वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं 2/6

पूरा पढ़ेंमेक इन इंडिया के तहत ट्रेनसेट तैयार किए गए हैं। गुजरात के सावली स्थित एल्सटॉम कारखाने में रेल बनाई जा रही हैं। एनसीआरटीसी को ट्रेनसेट मिलने के बाद इन्हें बड़े वाहनों से गाजियाबाद स्थित दुहाई डिपो में लाया जाएगा। डिपो को गाजियाबाद में तेज गति से बनाया जा रहा है।

रैपिड रेल की झलक आई सामने, ट्रेन के अंदर मिलेंगी CCTV, वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं 3/6

पूरा पढ़ेंडिपो में ट्रेन के संचालन और रखरखाव की सभी सुविधाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। डिपो का प्रशासनिक भवन पहले ही बनकर तैयार है। गुजरात में एल्स्टॉम (पहले बॉम्बार्डियर) के निर्माण संयंत्र में शनिवार को समारोह का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित फोटो गैलरी

रैपिड रेल की झलक आई सामने, ट्रेन के अंदर मिलेंगी CCTV, वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं 4/6

पूरा पढ़ेंइन ट्रेनों में आरामदायक सीट (कुशन सीटिंग) खड़े होने के लिए चौड़े स्थान, सामान रखने के लिए रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा रहेगी।

रैपिड रेल की झलक आई सामने, ट्रेन के अंदर मिलेंगी CCTV, वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं 5/6

पूरा पढ़ेंरैपिड रेल में यात्रियों की सुविधा का खासा ध्यान रखा गया है। हर रेल में मैप होगा। इससे यात्रियों को मदद मिलेगी। उनके स्टेशन पर ट्रेन किस समय पहुंचेगी मैप के जरिये जानकारी रहेगी। इस तरह यात्री परेशान नहीं हो सकेंगे।

रैपिड रेल की झलक आई सामने, ट्रेन के अंदर मिलेंगी CCTV, वाईफाई, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं 6/6

पूरा पढ़ेंरैपिड रेल की 180 किमी प्रति घंटे की डिजाइन गति है। 160 किमी प्रति घंटे की परिचालन गति, जबकि औसत गति 100 किमी प्रति घंटा है। दावा किया जा रहा है कि यह देश में अब तक की सबसे तेज ट्रेन होगी।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×