Hindi News फोटो देश9 साल बाद मुंबई पहुंचा 'बेबी मोशे'

9 साल बाद मुंबई पहुंचा 'बेबी मोशे'

मुंबई आतंकवादी हमलों में अपने माता-पिता को खोने वाला इज़रायल का बच्चा मोशे होल्त्जबर्ग हमलों के बाद आज पहली बार...

Vikas
9 साल बाद मुंबई पहुंचा 'बेबी मोशे'1/6

Moshe Holtzberg who lost his parents in the 26/11 terror attacks arrives in Mumbai

मुंबई आतंकवादी हमलों में अपने माता-पिता को खोने वाला इज़रायल का बच्चा मोशे होल्त्जबर्ग हमलों के बाद आज पहली बार मुंबई आया। 11 वर्षीय मोशे ने कहा कि वह इस मुंबई आकर खुश है। वह सुबह 8 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा। शर्मीले मोशे ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं।' मोशे अपने दादा शिमोन रोसेनबर्ग के साथ यहां आया है।

9 साल बाद मुंबई पहुंचा 'बेबी मोशे'2/6

Moshe Holtzberg who lost his parents in the 26/11 terror attacks arrives in Mumbai

मोशे के दादा शिमोन रोसेनबर्ग ने कहा, 'मैं भारत आकर काफी खुश हूं और प्रार्थना करने के लिए नरीमन हाउस जा रहा हूं। मैं भारत के लोगों का अभिवादन करूंगा। मैं इस देश में काफी अच्छा महसूस करता हूं।' मोशे जब 2 साल का था तब उसके माता-पिता (रब्बी गैव्रियल होल्त्जबर्ग और रिविका) आतंकवादियों द्वारा नवंबर 2008 में नरीमन हाउस पर किए गए आतंकवादी हमले में मारे गए थे।

9 साल बाद मुंबई पहुंचा 'बेबी मोशे'3/6

Moshe Holtzberg who lost his parents in the 26/11 terror attacks arrives in Mumbai

यह यहूदी दंपति यहां नरीमन हाउस में एक सांस्कृतिक केंद्र चलाता था। मोशे की भारतीय आया सैंड्रा सैम्युल ने आतंकी हमले में उसकी जान बचाई थी। इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल जुलाई में इजरायल यात्रा के दौरान मोशे और उसके दादा-दादी से भेंट की थी और उनसे कहा था कि वे लोग कभी भी भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

9 साल बाद मुंबई पहुंचा 'बेबी मोशे'4/6

Moshe Holtzberg who lost his parents in the 26/11 terror attacks arrives in Mumbai

मोदी के साथ मुलाकात के दौरान मोशे ने कहा था, 'नरीमन हाउस के साथ हमारा संबंध है। मैं आशा करता हूं कि मैं मुंबई आ पाऊंगा और बूढ़ा होने पर मैं वहीं रहूंगा। मैं आपको और भारत के लोगों को प्यार करता हूं।' 10 वर्षीय मोशे अपनी आया सैंड्रा सैमुअल के सबसे ज्यादा करीब हैं। उसे पूरे हफ्ते शनिवार का इंतजार रहता है, ताकि सैंड्रा से मिल सकें। सैंड्रा को आने में जरा-सी भी देरी हुई नहीं कि मोशे बेचैन हो उठता है। वह फौरन उन्हें फोन लगाता है और पूछता है कि अभी तक आई क्यों नहीं? मोशे के नाना रब्बी रोजनबर्ग ने ‘बीबीसी’ से बातचीत में यह खुलासा किया था।

9 साल बाद मुंबई पहुंचा 'बेबी मोशे'5/6

Moshe Holtzberg who lost his parents in the 26/11 terror attacks arrives in Mumbai

मुंबई हमले के दौरान सैंड्रा ने ही दो साल के मोशे की जान बचाई थी। वह उसे मां रिवका और पिता रब्बी गाबी होल्त्जबर्ग के शवों के पास रोता-बिलखता मिला था। नाना रोजनबर्ग के मुताबिक मोशे शुरुआत में सिर्फ सैंड्रा के पास रहता था। लिहाजा वह उसे भी इजरायल साथ ले गए। उन्होंने इजरायली नागरिकता हासिल करने में सैंड्रा की मदद की।

9 साल बाद मुंबई पहुंचा 'बेबी मोशे'6/6

Moshe Holtzberg who lost his parents in the 26/11 terror attacks arrives in Mumbai

रोजनबर्ग ने बताया कि सैंड्रा फिलहाल येरुशलम में दिव्यांग बच्चों की देखभाल करने वाली एक संस्था में काम करती हैं। वह हर सप्ताहांत अलुफा उनके पास आ जाती हैं। मोशे उसे देखते ही खुशी से झूम उठता है। रोजनबर्ग के अनुसार मोशे माता-पिता का जिक्र आते ही भावुक हो जाता है। उसके दिन की शुरुआत कमरे में लगी रिवका और गाबी की तस्वीर देखने से होती है। रोज रात को सोने से पहले वह उनकी तस्वीर से ‘गुड नाइट’ बोलना भी नहीं भूलता।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

7

बदल गई महात्मा गांधी के आश्रम की तस्वीर; पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

8

महाशिवरात्रि 2024: गौरी शंकर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

8

देशभर में शिवरात्रि की धूम, हर हर महादेव के नारों से गूंज उठे शिवालय

8

PM मोदी ने भारत की पहली अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन का किया उद्घाटन

8

समुद्र में समाई द्वारका नगरी के दर्शन कर पीएम मोदी ने कुछ ऐेसे की पूजा

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

9 साल बाद मुंबई पहुंचा 'बेबी मोशे'

अगली गैलरीज