मानसून की मार: देशभर में बारिश के चलते कहीं जाम, तो कहीं गिरा आशियाना
इन दिनों देशभर मानसून सक्रिय है, जिसके चलते लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मायानगरी मुंबई में भारी बारिश के बाद वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर वाहनों का लंबा ट्रैफिक देखा जाता...
Vikas Sharma
पूरा पढ़ेंइन दिनों देशभर मानसून सक्रिय है, जिसके चलते लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मायानगरी मुंबई में भारी बारिश के बाद वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर वाहनों का लंबा ट्रैफिक देखा जाता है।

पूरा पढ़ेंराजस्थान के अजमेर में पिछले दिनों भारी बारिश देखने को मिली थी, जिसके बाद वहां जगह-जगह जलभराव देखने को मिला था। (PTI)

पूरा पढ़ेंनासिक में बारिश से हाल बेहाल है, मानसूनी बारिश के बाद गोदावरी नदी उफान पर है और रौद्र रूप में नजर आ रही है। (PTI)
संबंधित फोटो गैलरी

पूरा पढ़ेंगुजरात के नवसारी में भारी बारिश के बाद बाढ़ का पानी दुकानों में घुस गया, जिसके लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ( DJ RAJ)

पूरा पढ़ेंमध्य प्रदेश के जबलपुर में भारी बारिश के बाद उफनती नर्मदा नदी का एक दृश्य। (Uma Shankar Mishra)

पूरा पढ़ेंराजकोट में मानसून की बारिश के बाद जलभराव वाले रिंग रोड पर वाहनों को वहां से रेंगते हुए आगे गुजरते हुए देखा गया। (PTI)

पूरा पढ़ेंपुणे के नाना पेठ में भारी बारिश के बाद एक दीवार का एक हिस्सा गिरने के बाद उसे देखती एक महिला। (HT_PRINT)