किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में लगा भयंकर जाम, देखें Photos
किसान आंदोलन के चलते हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से लगती दिल्ली की सीमाओं के अनेक स्थानों पर बंद रहने के कारण सोमवार को लोगों को भारी यातायात जाम का सामना करना...
Vikas Sharma

farmers protest heavy traffic congestion at ito due to police barricades in new delhi
गौरतलब है कि दो महीने से भी अधिक समय से किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघू, गाजीपुर तथा टिकरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात है। दिल्ली की यातायात पुलिस ने यात्रियों को उन क्षेत्रों की जानकारी दी जहां यातायात प्रभावित है तथा वैकल्पिक मार्गों की भी जानकारी दी। (Photo-Mohd Zakir/HT)


संबंधित फोटो गैलरी

farmers protest heavy traffic congestion at ito due to police barricades in new delhi
जिन वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी गई है उनमें हैं अक्षरधाम सेतु, एनएच-9, हसनपुर डिपो की ओर एनएच-24 पर मैक्स हॉस्पिटल कट, आनंद विहार की ओर जाने वाला गाजीपुर गोल चक्कर, मयूर विहार फेज-3 की तरफ पेपर मार्केट। गाजीपुर गोल चक्कर की ओर जाने के लिए मुर्गा मंडी, कोंडली पुल का इस्तेमाल करने से बचने के लिए इन मार्गों को अपनाया जा सकता है। (Photo-Mohd Zakir)


