झीलों के शहर उदयपुर में जुटे कांग्रेसी दिग्गज, देखिए चिंतन शिविर में मंथन की तस्वीरें

कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान पार्टी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करतीं पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी। इस दौरान गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल नजर आ रहे हैं।

चिंतन शिविर के दौरान सोनिया गांधी अपने बेटे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ किसी गंभीर मसले पर चर्चा करती नजर आईं।

चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस महासचिव भी अन्य पार्टी नेताओं के साथ तल्लीनता के साथ सुनती नजर आईं। तस्वीर उस वक्त की है जब सोनिया गांधी उद्घाटन भाषण दे रही थीं।
संबंधित फोटो गैलरी

तस्वीर बता रही है कि माहौल बेहद संजीदा है। यह नजारा है उस वक्त का जब कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो चुका था। बता दें कि अंदर जाने से पहले सभी नेताओं के मोबाइल फोन जमा करा लिए गए थे।

राजस्थान के उदयपुर में तीन दिन तक चलने वाले इस शिविर को कांग्रेस ने नाम दिया है नव संकल्प शिविर। तस्वीर में राहुल गांधी और पी चिदंबरम पार्टी नेताओं को गंभीरता से सुनते हुए।

कांग्रेस चिंतन शिविर के दौरान प्रियंका गांधी, शशि थरूर, भूपेश बघेल, कमलनाथ और अन्य नेताओं के साथ बातचीत करते हुए।