केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज यानि गुरुवार को दिल्ली के जूलॉजिकल पार्क में सफेद बाघ के शावकों को बाड़े में छोड़ा, जैसा की आप इन तस्वीरों में देख सकते हो। (Photo-Salman Ali)
2/7
आपको बता दें कि, 8 महीने पहले ही सीता नाम की बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया था। (Photo-Salman Ali)
3/7
बड़े होने पर अब इन्हें बाड़े में छोड़ा गया है और इन्हें अवनी और विओम नाम भी दिया गया है। (Photo-Salman Ali)
संबंधित फोटो गैलरी
4/7
बता दें कि बाड़े में इन शावकों के खेलने और गर्मी से बचाने के लिए वॉटर टैंक बनाए गए हैं साथ ही कूलर भी लगाए गए हैं। (Photo-Salman Ali)
5/7
फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि, कैसे शावक पानी और अपनी मां के साथ खेलने और मस्ती करने में व्यस्त हैं। (Photo-Salman Ali)
6/7
यहां आने वाले पर्यटक मां के साथ अब इन दोनों शावकों को भी देख सकेंगे। (Photo-Salman Ali)
7/7
बताते दें कि जूलॉजिकल पार्क में इन शावकों के खेलने के लिए काफी बड़ा क्षेत्र है, जहां ये अपनी मां के साथ खेलते नजर आएंगे। (Photo-Salman Ali)