भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट में बतौर कप्तान तीसरा मैच गंवाया है। उनकी कप्तानी में भारत ने घर पर 14 मैच खेले हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने कुल 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 12 में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है।
मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत ने घरेलू सरजमीं पर कुल 27 मैच खेले हैं और नौ में हार का सामना करना पड़ा। मंसूर अली की कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा मैच घर पर गंवाए हैं।
भारत के दिग्गज कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने घरेलू मैदानों पर भारत का 20-20 मैचों में नेतृत्व किया है और दोनों कप्तानों को 4-4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत के पांच कप्तान ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपने कैप्टेंसी करियर के दौरान 3-3 मुकाबले गंवाए हैं। इसमें बिशन सिंह बेदी में आठ मैच, सचिन ने 12, सौरव गांगुली ने 21, एमएस धोनी ने 30 और रोहित ने 14 मैचों में टीम की कमान संभाली।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने घर पर कुल 31 मैच खेले और सिर्फ दो में हार का मुंह देखना पड़ा।