पुराने जमाने में मारवाड़ी और अरेबिक मेहंदी सबसे ज्यादा पॉप्युलर थीं। अब जूलरी, मंडाला और सिंपल गोला मेहंदी काफी ट्रेंड में है। भरा हाथ या सिंपल बेल आपकी पर्सनल चॉइस है। यहां कुछ ट्रेंडी डिजाइन्स हैं जो आप अलग-अलग मौकों पर अपने हाथों पर सजा सकती हैं।
आजकल सिंपल मेहंदी काफी चलन में है। कई एक्ट्रेसस की शादी में हाथों में गोल साधारण सी मेहंदी देखी जा चुकी है। आप ज्यादा तामझाम नहीं चाहतीं तो आपके लिए यह डिजाइन बेस्ट है। Credit: mehndiforall Instagram
मोर वाले डिजाइन्स कई लोगों को पसंद होते हैं। यह डिजाइन बैक और फ्रंट हैंड दोनों तरफ सुंदर दिखते हैं। Credit: mehndiforall Instagram
बेल की यह डिजाइन बैक हैंड पर लगाकर आप फ्रंट हैंड खाली रख सकते हैं। Credit: mehndiforall Instagram
अगर आपको मंडाला स्टाइल मेहंदी पसंद है तो यह सिंपल डिजाइन लगा सकती हैं। यह भी फ्रंट और बैक दोनों साइड के लिए परफेक्ट है। Credit: mehndiforall Instagram
जूलरी वाली मेहंदी आजकल काफी प्रचलित है। यहां दिए गए पैटर्न्स रचने के बाद बहुत सुंदर दिखते हैं। Credit: kumar_mehndi_art
मंडाला पैटर्न में अगर थोड़ा भरा हाथ चाहती हैं तो यह मेहंदी लगा सकती हैं। Credit: mehndiforall Instagram
जूलरी और मंडाला मिक्स करके लगाना चाहती हैं तो यह डिजाइन चुन सकती हैं। यह सिंपल के साथ काफी सुंदर भी दिखती है। Credit: mehndiforall Instagram
बैक हैंड पर यह जूलरी डिजाइन भी काफी सुंदर लगता है। फूल औऱ पत्तियों से बनी यह मेहंदी किसी भी मौके पर लगाई जा सकती है। Credit: Hennabysana809
यह मेहंदी 3डी, मंडाला और जूलरी स्टाइल का मिक्स है। शादी या इंगेजमेंट के मौके पर काफी सुंदर लगती है। Credit: Credit: kp_mehandi_art Instagram
सिंपल मेहंदी के लिए यह एवरग्रीन डिजाइन है। यह रचकर बेहद सुंदर दिखती है। Credit: mehndiforall Instagram