लोटस एमिरा (Lotus Emira) का लुक बेबी Evija जैसा है, जिसमें शार्प हेडलाइट्स, बोनट पर स्कूप्स और साइड वेंट्स जैसे आकर्षक डिजाइन एलिमेंट्स हैं। इसकी खूबसूरत डिजाइन और कलर ऑप्शन लोगों को काफी आकर्षित करती है।
इसमें पावरफुल इंजन और फास्ट स्पीड देखने को मिलेगी। इसमें दो इंजन विकल्प 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड (AMG यूनिट) और 3.5-लीटर सुपरचार्ज्ड V6 (Toyota-सोर्स) इंजन होंगे। इस कार का टर्बो SE वैरिएंट 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम हैं।
ये कार हल्के वजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आती है। इसके सबसे हल्के वैरिएंट का वजन केवल 1,405 किलोग्राम है। इसकी अधिकतम स्पीड 290 किमी/घंटा है।
इस कार में लक्जरी और मॉडर्न इंटीरियर्स मिलेंगे। इस कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा। इसमें प्रीमियम 10-चैनल KEF साउंड सिस्टम और एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स देखने को मिलेगी।
लोटस एमिरा में ड्राइवर-फ्रेंडली फीचर्स मिलेंगे। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड्स के लिए फिजिकल बटन मिलेगा। इसमें पर्याप्त स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। इसमें कपहोल्डर्स, डोर पॉकेट और सीट्स के पीछे स्टोरेज मिलेंगे।
भारत में शुरुआती कीमत ₹3.22 करोड़ (एक्स-शोरूम) है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Porsche 718 Cayman से होता है।