Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलदिवाली पर मिलावटी मिठाइयों से परे अपनों को गिफ्ट में दे सकते हैं ये चीजें

दिवाली पर मिलावटी मिठाइयों से परे अपनों को गिफ्ट में दे सकते हैं ये चीजें

आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाई की जगह ये चीजें गिफ्ट कर सकते हैं।

Vikas SharmaThu, 9 Nov 2023 03:39 PM
1/7

दिवाली हेल्दी गिफ्ट पैक

दिवाली पर सबसे ज्यादा खरीदारी वाली चीजों में मिठाई भी शामिल है पर बाहर बनी मिठाइयों में कई तरह की मिलावट के साथ बीमार पड़ने का भी सताता रहता है, ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाई की जगह ये चीजें गिफ्ट कर सकते हैं।

2/7

दिवाली हेल्दी गिफ्ट पैक

नमकीन-कूकीज - नमकीन-कूकीज के पैक बाहर की मिठाइयों से बेहतर ऑप्शन है, जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट कर सकते हैं।

3/7

दिवाली हेल्दी गिफ्ट पैक

ड्राई फ्रूट पैक - ड्राई-फ्रूट पैक गिफ्टिंग के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है, जो हेल्दी होने के साथ सबको पसंद भी आएगा।

4/7

दिवाली हेल्दी गिफ्ट पैक

चॉकलेट बॉक्स - बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को चॉकलेट काफी पसंद आती है और बाजार में कई तरह की चॉकलेट्स मौजूद भी हैं। तो आप चॉकलेट भी गिफ्ट दे सकते हैं।

5/7

दिवाली हेल्दी गिफ्ट पैक

हेल्दी गिफ्ट पैक - बाजार में कई ऐसे हेल्दी गिफ्ट पैक हैं जैसे, ओट्स से बने बिस्किट, हेल्थ सप्लीमेंट ड्रिंक्स और फल-मेवे से बना गिफ्ट पैक भी आप गिफ्ट में दे सकते हैं।

6/7

दिवाली हेल्दी गिफ्ट पैक

जूस पैक - बाजार में कई अच्छे ब्रांड के जूस पैक मौजूद हैं, जो गिफ्टिंग के लिए मिठाइयों से कहीं बेहतर और अच्छा ऑप्शन है।

7/7

दिवाली हेल्दी गिफ्ट पैक

घर पर बनी हाइजीनिक और शूगर फ्री मिठाई - कुछ ऐसी मिठाइयां है, जिन्हें आप घर पर कम चीनी का प्रयोग करके और हाइजीनिक तरीके से बनाकर अपनों के लिए तैयार कर सकते हैं।