trendy 10 latest women co ord set style suit design for summers shirt stand collar kurta pant style perfect for travel को-ऑर्ड सेट्स की सुपर से ऊपर 10 धांसू डिजाइन्स, गर्मियों से लेकर ट्रैवल तक के लिए बेस्ट
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलको-ऑर्ड सेट्स की सुपर से ऊपर 10 धांसू डिजाइन्स, गर्मियों से लेकर ट्रैवल तक के लिए बेस्ट

को-ऑर्ड सेट्स की सुपर से ऊपर 10 धांसू डिजाइन्स, गर्मियों से लेकर ट्रैवल तक के लिए बेस्ट

गर्मियों में कॉटन के ढीले-ढाले कपड़े ही अच्छे लगते हैं। साड़ी, जींस या सलवार-सूट दुपट्टा पहनने के नाम से ही पसीने छूटने लगते हैं। अगर कम्फर्टेबल आउटफिट आइडिया चाहिए तो ये को-ऑर्ड्स सिलवा सकती हैं।

Kajal SharmaTue, 10 June 2025 04:23 PM
1/11

को-ऑर्ड सेट के टॉप डिजाइन्स

गर्मी के मौसम में हल्का-फुल्का और कूल आउटफिट पहनना है तो आपके पास को-ऑर्ड सेट्स जरूर होने चाहिए। मार्केट जाना हो, ट्रैवल करना हो या ऑफिस जाना हो, ये इतने कम्फर्टेबल होते हैं कि इसके बाद आपको जींस पहनने का मन नहीं करेगा। आपके वॉरड्रोब में ये 10 स्टाइल चार चांद लगा देंगे। All Images Credit: Pinterest

2/11

लेस वाला को-ऑर्ड सेट

को-ऑर्ड सेट को कई लोग नाइटसूट कहकर मजाक उड़ाते हैं लेकिन अगर इसको स्टाइल करके पहना जाए तो गर्मी के लिए इससे बेस्ट आउटफिट नहीं। आप अलग-अलग तरह के कई को-ऑर्ड्स रख सकती हैं जैसे ये लेस वाला सेट उन पर जंचेगा जो घुटनो से ऊपर टॉप पहनने में सहज हैं।

3/11

थाई लैंथ को-ऑर्ड्स

थाई लेंथ को-ऑर्ड्स को आप आउटिंग से लेकर ऑफिस तक कहीं भी पहन सकती हैं। आप फुल आस्तीन को फोल्ड करके इसे और स्टायलिश बना सकती हैं।

4/11

अफगानी स्टाइल

अफगानी स्टाइल को-ऑर्ड्स एवरग्रीन हैं। आपके पास एक अफगानी सलवार और कॉलर वाला कुर्ता जरूर होना चाहिए।

5/11

हाई-लो को-ऑर्ड सेट 

पीछे से लंबा और आगे से शॉर्ट, को-ऑर्ड्स का यह स्टाइल भी काफी कॉमन है।

6/11

एंकल  लेंथ्स पैंट्स

घुटनों तक कॉलर वाला कुर्ता और टेपर्ड पैंट्स के साथ ये को-ऑर्ड सेट आपको काफी डीसेंट लुक देगा। पर्पल के सारे शेड्स हमेशा इन रहते हैं। आप एक को-ऑर्ड इस कॉम्बिनेशन में जरूर रखें।

7/11

कुर्ता-सलवार स्टाइल

को-ऑर्ड सेट का ये स्टाइल भी काफी कॉमन है। पॉकेट वाले कुर्ते के साथ इसका स्टाइल बढ़ जाता है।

8/11

स्ट्रेट कुर्ता-पैंट्स स्टाइल को-ऑर्ड्स

स्ट्रेट कुर्ते के साथ वाइड पैंट्स स्टाइल के को-ऑर्ड्स भी काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। गर्मी के लिए ये बेहद आरामदायक है।

9/11

शर्ट स्टाइल को-ऑर्ड्स

शर्ट और लूज फिट ट्राउजर्स स्टाइल को-ऑर्ड्स आपको रफ ऐंड टफ लुक देते हैं। इसमें शर्ट इन करके पहनने पर भी स्मार्टनेस आती है।

10/11

पलाजो को-ऑर्ड्स

पलाजो को-ऑर्ड्स सेट्स लंबी हाइट की लड़कियों के पास जरूर होना चाहिए। ये समर सीजन के लिए परफेक्ट है।

11/11

टैपर्ड बॉटम

थाई लेंथ कुर्ते के साथ टेपर्ड बॉटम वाला ये को-ऑर्ड एकदम डिफरेंट लगता है।