गर्मी के मौसम में हल्का-फुल्का और कूल आउटफिट पहनना है तो आपके पास को-ऑर्ड सेट्स जरूर होने चाहिए। मार्केट जाना हो, ट्रैवल करना हो या ऑफिस जाना हो, ये इतने कम्फर्टेबल होते हैं कि इसके बाद आपको जींस पहनने का मन नहीं करेगा। आपके वॉरड्रोब में ये 10 स्टाइल चार चांद लगा देंगे। All Images Credit: Pinterest
को-ऑर्ड सेट को कई लोग नाइटसूट कहकर मजाक उड़ाते हैं लेकिन अगर इसको स्टाइल करके पहना जाए तो गर्मी के लिए इससे बेस्ट आउटफिट नहीं। आप अलग-अलग तरह के कई को-ऑर्ड्स रख सकती हैं जैसे ये लेस वाला सेट उन पर जंचेगा जो घुटनो से ऊपर टॉप पहनने में सहज हैं।
थाई लेंथ को-ऑर्ड्स को आप आउटिंग से लेकर ऑफिस तक कहीं भी पहन सकती हैं। आप फुल आस्तीन को फोल्ड करके इसे और स्टायलिश बना सकती हैं।
अफगानी स्टाइल को-ऑर्ड्स एवरग्रीन हैं। आपके पास एक अफगानी सलवार और कॉलर वाला कुर्ता जरूर होना चाहिए।
पीछे से लंबा और आगे से शॉर्ट, को-ऑर्ड्स का यह स्टाइल भी काफी कॉमन है।
घुटनों तक कॉलर वाला कुर्ता और टेपर्ड पैंट्स के साथ ये को-ऑर्ड सेट आपको काफी डीसेंट लुक देगा। पर्पल के सारे शेड्स हमेशा इन रहते हैं। आप एक को-ऑर्ड इस कॉम्बिनेशन में जरूर रखें।
को-ऑर्ड सेट का ये स्टाइल भी काफी कॉमन है। पॉकेट वाले कुर्ते के साथ इसका स्टाइल बढ़ जाता है।
स्ट्रेट कुर्ते के साथ वाइड पैंट्स स्टाइल के को-ऑर्ड्स भी काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। गर्मी के लिए ये बेहद आरामदायक है।
शर्ट और लूज फिट ट्राउजर्स स्टाइल को-ऑर्ड्स आपको रफ ऐंड टफ लुक देते हैं। इसमें शर्ट इन करके पहनने पर भी स्मार्टनेस आती है।
पलाजो को-ऑर्ड्स सेट्स लंबी हाइट की लड़कियों के पास जरूर होना चाहिए। ये समर सीजन के लिए परफेक्ट है।
थाई लेंथ कुर्ते के साथ टेपर्ड बॉटम वाला ये को-ऑर्ड एकदम डिफरेंट लगता है।