बदलते समय के साथ महिलाओं के विचारों में ही नहीं बल्कि फैशन सेंस में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। पहले की तरह आज की महिलाएं सुहाग की निशानी मंगलसूत्र को गले में ही नहीं बल्कि कलाई और उसके बाद अब उंगली में रिंग की तरह पहनकर फैशन और आस्था दोनों को बनाए रखती हैं। अंगूठी की तरह पहना गया मंगलसूत्र ना सिर्फ देखने में बेहद यूनिक और एलिगेंट लगता है बल्कि आपके हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ा देता है। अगर आप भी अपने लिए अंगूठी की तरह पहना हुआ मंगलसूत्र खरीदना चाहती हैं तो ये फैशन टिप्स आपके काम आ सकते हैं। Pic Credit: Pinterest
अगर आपको हीरा पहनना पसंद है तो अपनी मंगलसूत्र रिंग में भी उसका टच जरूर शामिल करें। आप 23 कैरेट गोल्ड में इस तरह की एक बैंड डिजाइन की रिंग बनवा सकती हैं। जिसमें काले मोतियों के साथ बीच में गोल्ड और दूसरी साइड गोल आकार में हीरे लगे हुए हों। Pic Credit: BlueStone.com Pinterest
आजकल महिलाओं के बीच मंगलसूत्र से ज्यादा मंगलसूत्र रिंग पहनने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। सुनारों के पास भी इस तरह की रिंग की डिमांड काफी ज्यादा है। आप भी अपनी उंगलियों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काले मोतियों के साथ हीरे जड़ी इस तरह की अंगूठी पहन सकती हैं। Pic Credit: Sampati Sampat Jewellers Inc. Pinterest
अगर आप हाथों में पहनने के लिए हैवी मंगलसूत्र रिंग वाले डिजाइन की तलाश में हैं, तो इस तरह की रिंग पसंद कर सकती हैं। आप चाहे तो अपनी मंगलसूत्र रिंग में छोटे-छोटे तीन से चार बैंड का बंच बनाकर इसे हैवी लुक दे सकती हैं। Pic Credit: Beyond the Blog Pinterest
आप इस तरह की मंगलसूत्र रिंग में एक साइड गोल्ड और ब्लैक रंग के बीड्स लगवा सकती हैं। जबकि अंगूठी की दूसरी तरफ हीरे की एक लेयर डलवा कर इस तरह के पैटर्न की रिंग अपने लिए डिजाइन कर सकती हैं। Pic Credit: RishiRich Jewels Pinterest
अगर आप लेटेस्ट फैशन को सिंपल तरीके से कैरी करते हुए अपने स्टाइलिश लुक को बरकरार रखना चाहती हैं तो इस तरह का सिंपल यूनिक मंगलसूत्र रिंग डिजाइन अपने लिए पसंद कर सकती हैं। Pic Credit: Pierścionki elastyczne Pinterest
फ्लोरल पैटर्न वाली मंगलसूत्र रिंग में आप इस तरह की डिजाइनर रिंग पसंद कर सकती हैं। जिसमें पहले एक गोल्डन बैंड में काले मोतियों के साथ बीच में डायमंड से बना एक फ्लोरल डिजाइन क्रिएट किया गया है। जो इस रिंग की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रहा है। Pic Credit: Maggie Pinterest