Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलमेहंदी के ये ट्रेंडी डिजाइन्स हाथों को देंगे शाही लुक, सेव कर लें जूलरी स्टाइल हिना के ये खास पैटर्न

मेहंदी के ये ट्रेंडी डिजाइन्स हाथों को देंगे शाही लुक, सेव कर लें जूलरी स्टाइल हिना के ये खास पैटर्न

  • Mehndi Design For Hands: मेहंदी के ट्रेंडी पैटर्न्स की तलाश में हैं तो आपके लिए यहां आसान और यूनीक हिना के डिजाइन्स हैं। यहां मिनिमल और जूलरी स्टाइल मेहंदी है जो आजकल काफी पसंद की जा रही है।

Kajal SharmaFri, 13 Dec 2024 06:14 PM
1/11

ट्रेंड में है जूलरी वाली मेहंदी

दुलहन से लेकर दुलहन की सहेली तक, आजकल हर कोई जूलरी वाली मेहंदी काफी पसंद कर रहा है। आजकल सिंपल मेहंदी का चलन भी बढ़ गया है। यहां 10 ऐसे डिजाइन हैं जिन्हें आप अपने हाथों पर सजा सकती हैं।

2/11

बैक हैंड पर सिंपल मेहंदी

बैक हैंड पर सिंपल सी गोलाकार मेहंदी लगानी है तो यह डिजाइन परफेक्ट है। यह एकदम आसानी से लग जाती है। Credit: Tahrim's Mehndi Instagram

3/11

आधा भरा हाथ

आधे भरे और आधे खाली हाथ की मेहंदी जिसे ए सिमिट्रिकल स्टाइल बोलते हैं, यह भी काफी सुंदर लगती है। यह ब्रेसलेट जैसा लुक दे रही हिना डिजाइन काफी सुंदर दिखती है।

4/11

ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी

जूलरी डिजाइन में ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी भी काफी ट्रेंड में है। इस पैटर्न में आपको हाथ में रिंग का इल्यूजन मिलता है।

5/11

फ्रंट-बैक दोनों के लिए परफेक्ट

कलाई तक फूलों वाला यह डिजाइन आप फ्रंट या बैक दोनों तरफ के हाथ पर लगा सकते हैं।

6/11

सिंपल फ्लावर डिजाइन

सिर्फ एक उंगली पर फोकस करते हुए बैक हैंड पर यह फूल-पत्ती वाला डिजाइन भी काफी सुंदर लगता है।

7/11

सुंदर बेल

बैक हैंड पर सिंपल बेल वाले डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं। अगर आप सिर्फ एक बेल लगवाना चाहते हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।

8/11

हैंड जूलरी डिजाइन

मेहंदी के हैंड जूलरी पैटर्न में इसे भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें ब्रेसलेट से लेकर रिंग तक का इल्यूजन मिल रहा है।

9/11

फूलों वाली जूलरी डिजाइन

सबसे छोटी वाली उंगली तक जाती यह डिजाइन काफी रॉयल दिखती है।

10/11

झटपट लगेगी ये डिजाइन

कम समय में झटपट बैक हैंड मेहंदी लगानी हो तो इसे ट्राई कर सकते हैं।

11/11

मिनिमल मेहंदी डिजाइन

अगर आप एकदम सिंपल और सोबर डिजाइन लगाना चाहती हैं तो यह क्लासिक राउंड डिजाइन परफेक्ट है। आजकल मिनिमल डिजाइन का ट्रेंड हैं।