दुलहन से लेकर दुलहन की सहेली तक, आजकल हर कोई जूलरी वाली मेहंदी काफी पसंद कर रहा है। आजकल सिंपल मेहंदी का चलन भी बढ़ गया है। यहां 10 ऐसे डिजाइन हैं जिन्हें आप अपने हाथों पर सजा सकती हैं।
बैक हैंड पर सिंपल सी गोलाकार मेहंदी लगानी है तो यह डिजाइन परफेक्ट है। यह एकदम आसानी से लग जाती है। Credit: Tahrim's Mehndi Instagram
आधे भरे और आधे खाली हाथ की मेहंदी जिसे ए सिमिट्रिकल स्टाइल बोलते हैं, यह भी काफी सुंदर लगती है। यह ब्रेसलेट जैसा लुक दे रही हिना डिजाइन काफी सुंदर दिखती है।
जूलरी डिजाइन में ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी भी काफी ट्रेंड में है। इस पैटर्न में आपको हाथ में रिंग का इल्यूजन मिलता है।
कलाई तक फूलों वाला यह डिजाइन आप फ्रंट या बैक दोनों तरफ के हाथ पर लगा सकते हैं।
सिर्फ एक उंगली पर फोकस करते हुए बैक हैंड पर यह फूल-पत्ती वाला डिजाइन भी काफी सुंदर लगता है।
बैक हैंड पर सिंपल बेल वाले डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं। अगर आप सिर्फ एक बेल लगवाना चाहते हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।
मेहंदी के हैंड जूलरी पैटर्न में इसे भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें ब्रेसलेट से लेकर रिंग तक का इल्यूजन मिल रहा है।
सबसे छोटी वाली उंगली तक जाती यह डिजाइन काफी रॉयल दिखती है।
कम समय में झटपट बैक हैंड मेहंदी लगानी हो तो इसे ट्राई कर सकते हैं।
अगर आप एकदम सिंपल और सोबर डिजाइन लगाना चाहती हैं तो यह क्लासिक राउंड डिजाइन परफेक्ट है। आजकल मिनिमल डिजाइन का ट्रेंड हैं।