Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलगर्मियों में स्टाइलिश लुक देंगे ये कॉटन कुर्ता सेट, डेली वियर के लिए हैं परफेक्ट चॉइस

गर्मियों में स्टाइलिश लुक देंगे ये कॉटन कुर्ता सेट, डेली वियर के लिए हैं परफेक्ट चॉइस

सूट सबसे ज्यादा पॉपुलर ट्रेडिशनल वियर में से एक हैं। ये ना सिर्फ देखने में काफी क्लासी और स्टाइलिश लगते हैं बल्कि पहनने में काफी कंफर्टेबल भी होते हैं। ऐसे में आने वाली गर्मियों के लिए आप कुछ फैंसी कॉटन कुर्ता सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Anmol ChauhanThu, 13 March 2025 03:25 PM
1/8

गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे ये कॉटन कुर्ता सेट

सूट इंडियन लेडीज के वॉर्डरोब का एक बहुत जरूरी हिस्सा हैं। डेली वियर के लिए या फिर अगर आप ऑफिस या कॉलेज गोइंग गर्ल हैं, तो कुर्ता सेट से स्टाइलिश और कंफर्टेबल ऑप्शन शायद ही कोई हो। ये देखने में काफी क्लासी भी लगते हैं और अगर इनके साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी जैसे झुमके, चूड़ियां और बिंदी भी कैरी कर लिए जाएं; तो वाकई पूरे लुक में चार चांद लग जाते हैं। अब गर्मियों ने भी दस्तक दे दी है और अपने वॉर्डरोब को समर्स के लिए रेडी करने का टाइम आ गया है। गर्मियों के लिए कॉटन फैब्रिक के कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट रहेंगे। यहां हम आपको कुछ ट्रेंडी लुक्स दिखा रहे हैं, जो आप आने वाले समर्स में ट्राई कर सकती हैं। तो समर्स की शॉपिंग से पहले जरूर देख लें कि आजकल ट्रेंड क्या है।

2/8

पाकिस्तानी फिट कॉटन सूट

आजकल पाकिस्तानी ड्रामा के साथ-साथ पाकिस्तानी स्टाइल सूट भी काफी ट्रेंड में बने हुए हैं। ये देखने में तो क्लासी और स्टाइलिश लगते ही हैं साथ ही अपनी लूज फिटिंग के चलते काफी कंफर्टेबल भी होते हैं। समर्स के लिए आप अपने वॉर्डरोब में कुछ पाकिस्तानी फिट वाले कॉटन सूट जरूर एड कर सकती हैं। (Image credit: @Sami Jan_Pinterest)

3/8

स्लीवलेस कॉटन कुर्ता सेट

गर्मियों के लिए स्लीवलेस सूट एक परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं और कंफर्टेबल तो हैं ही। आप कुछ इस तरह के सॉलिड कलर वाले कुर्ता सेट सिलवा सकती हैं और उन्हें अलग अलग कलर्स और डिजाइन वाले बॉटम वियर और दुप्पटे के साथ कैरी कर सकती हैं। (Image Credit: Pangloss_Pinterest)

4/8

सॉलिड कलर कुर्ता सेट

ज्यादा प्रिंट्स और एंब्रॉयडरी का ट्रेंड अब थोड़ा पुराना हो गया है। ऐसे में इस तरह के सॉलिड कलर वाले सिंपल कॉटन कुर्ता सेट आपको अपने वॉर्डरोब में एड कर लेने चाहिए। ये देखने में काफी क्लासी लगते हैं और ऑफिस या कॉलेज के लिए एकदम परफेक्ट रहते हैं। आप मिनिमल ज्वैलरी और एक्सेसरीज कैरी कर के अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। (Image Credit: Sadie_Pinterest)

5/8

लॉन्ग स्ट्रेट फिट कुर्ती

समर्स के लिए आपके पास इस तरह की लॉन्ग स्ट्रेट फिट कुर्ती तो होनी ही चाहिए। इन्हें आप प्लाजो, पैंट या जींस के साथ भी वियर कर सकती हैं। लॉन्ग कुर्ती आपको थोड़ा लंबा और स्लिम भी दिखाती हैं, जिससे पर्सनेलिटी भी काफी अट्रैक्टिव लगती है। ऑफिस और कॉलेज के लिए तो ये एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। (Image Credit: Iconic_women_2621)

6/8

कॉटन अनारकली सूट सेट

एक कॉटन अनारकली सूट सेट तो आपके वॉर्डरोब में जरूर होना ही चाहिए। ये देखने में काफी क्लासी लगता है और पहनने में काफी कंफर्टेबल तो होता ही है। डेली वियर के लिए तो आप इन्हें कैरी कर ही सकती हैं वहीं किसी छोटे मोटे फंक्शन को अटेंड करना है तो उसमें भी थोड़ी ज्वैलरी और एक्सेसरीज के साथ ऐसे अनारकली सूट को पेयर कर के पहना जा सकता है। (Image Credit: ETHNICAURA_ Pinterest)

7/8

कलरफुल कॉटन कुर्ता सेट

आजकल कॉन्ट्रास्ट कलर वाले कुर्ता सेट भी काफी ट्रेंड में बने हुए हैं। इनका कुर्ता, बॉटम वियर और दुपट्टा तीनों अलग अलग शेड्स के होते हैं, जो देखने में काफी वाइब्रेंट और कलरफुल लगते हैं। समर्स के लिए आप अपने वॉर्डरोब में कुछ इस वाइब्रेंट शेड्स के ऐसे कुर्ता सेट एड कर सकती हैं, वहीं अपने पास मौजूद पेयर्स को भी कुछ इस तरह मिक्स एंड मैच कर के पहन सकती हैं। (Image Credit: The Desi Shaadi Closet_Pinterest)

8/8

चिकनकारी कुर्ता सेट

चिकनकारी कुर्ता सेट गर्ल्स के बीच एक बहुत पॉपुलर चॉइस हैं। ये सिर्फ डेली वियर में ही नहीं बल्कि छोटे मोटे ऑकेजन में भी आसानी से वियर किए जात सकते हैं। समर्स के लिए आप लाइट शेड्स के कुछ चिकनकारी कुर्ता खरीद सकती हैं, जिन्हें जींस और ट्रेडिशनल बॉटम वियर के साथ कैरी कर सकती हैं। चूड़ी, झुमके और बिंदी से आप देसी गर्ल वाला एस्थेटिक लुक भी ट्राई कर सकती हैं। (Image credit: Pinterest)