summer special bottom wear simple palazzo pant make stylish with gota lace work सिंपल पैंट-पलाजो में गोटा लगाकर बनाएं स्टाइलिश, देख लें ये डिजाइन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसिंपल पैंट-पलाजो में गोटा लगाकर बनाएं स्टाइलिश, देख लें ये डिजाइन

सिंपल पैंट-पलाजो में गोटा लगाकर बनाएं स्टाइलिश, देख लें ये डिजाइन

Palazzo Pant Design With Gota Work: सिंपल से दिख रहे पलाजो और पैंट को अगर थोड़ा स्टाइलिश और डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो गोटा या लैस की मदद ले। इस तरह से गोटा या लैस को स्टिच करवाकर पैंट-पलाजो को स्टाइलिश बनाया जा सकता है।

AparajitaSat, 15 March 2025 04:13 PM
1/7

बॉटम वियर डिजाइन

कुर्ते के साथ मिलने वाले बॉटम फैब्रिक ज्यादातर प्लेन होते हैं। जिन्हें लड़कियां यूंही बनवा लेती हैं। लेकिन ये सिंपल से बॉटम वियर अब बोरिंग फैशन हो गए हैं। अगर आप अपने बॉटम वियर को स्टाइलिश और फैशनेबल बनाना चाहती हैं तो गोटा और लैस की मदद से नई डिजाइन दे सकती हैं। बस कपड़े के मैचिंग की लैस या गोटा लें और इन डिजाइन में स्टिच करवा लें। सिंपल सा पलाजो भी अट्रैक्टिव दिखना शुरू हो जाएगा।

2/7

गोटे से बनाएं बॉर्डर

प्लेन फैब्रिक के पलाजो या पैंट को अगर डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो गोटे की तिरछी लाइन को कपड़े पर लगाकर बॉर्डर की तरह सिलवाएं। इससे पलाजो का लुक डिजाइनर हो जाएगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

3/7

3 लाइन गोटा डिजाइन

पलाजो पैंट के बोरिंग लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए जिगजैग पैटर्न के गोटा को पैंट के साइड पर स्टिच करवाएं। इससे पलाजो का लुक इनहैंस हो जाएगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/7

गोटा से बनाएं वी पैटर्न

गोटे की मदद से किसी भी प्लेन फैब्रिक को डिजाइनर लुक दिया जा सकता है। कुर्ते के साथ मैच करते किसी भी लैस या गोटे को पायजामे के किनारों पर वी शेप देकर स्टिच करवाएं। ये स्टाइलिश दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

5/7

इन्वर्टेड वी शेप डिजाइन

पलाजो की हेमलाइन पर प्लीट्स जैसी डिजाइन देने के साथ ही इस तरह से इन्वर्टेड वी शेप डिजाइन की लेयर स्टिच करवाएं। सिंपल कुर्ते के साथ ये डिजाइन ब्यूटीफुल दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

6/7

जालीनुमा पैटर्न

गोटे की मदद से क्रिसक्रॉस पैटर्न पैट में बनवाएं। ये लुक काफी सुंदर दिखता है और इससे बॉटम हाईलाइट होने लगता है। तो किसी भी कुर्ते के पायजामे के साथ इस तरह की डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

7/7

जिगजैग पैटर्न

जिगजैग पैटर्न काफी पुराना है और मार्केट में भी आसानी से मिल जाता है। लेकिन कपड़ा लेकर स्टिच करवा रही हैं तो भी इस तरह गोटा या लैस की मदद से जिग जैग पैटर्न पलाजो या पैंट में बनवाएं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)