मौसम बदलने के साथ-साथ फैशन में भी बदलाव आता है। होली के बाद अब गर्मियों के मौसम की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में समर्स स्पेशल कपड़ों की शॉपिंग शुरू हो जाएगी। अब अगर आप कोई साड़ी भी तैयार कराने जा रही हैं, तो उसका ब्लाउज गर्मियों को ही ध्यान में रखकर स्टिच कराएंगी। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन ले कर आए हैं, जो आने वाले समर्स के लिए बेस्ट रहेंगे। ये देखने में भी काफी स्टाइलिश लगेंगे और साथ ही आपके कंफर्ट का भी पूरा-पूरा ध्यान रखेंगे।
गर्मियों में कंफर्ट और स्टाइल दोनों बने रहें, इसके लिए आप इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज पीस स्टिच करा सकती हैं। इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बैक पर ये की होल पैटर्न बनवा सकती हैं, ये आपकी साड़ी को काफी यूनिक और मॉडर्न टच देगा। (Image Credit:ziddigirlfashionvibes)
समर्स के लिए आप इस तरह का ब्लाउज पीस भी स्टिच करा सकती हैं। इसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन देखने में काफी स्टाइलिश है और इसकी फ्लोई पैटर्न स्लीव्स काफी फैंसी हैं। गर्मियों में डेली वियर साड़ियों के लिए आप इस तरह का ब्लाउज पीस स्टिच करा सकती हैं। (Image Credit: designer_rajani)
ब्लाउज की बैक पर आप मैचिंग नेट फैब्रिक या शियर लेस अटैच करवाकर कुछ इस तरह का फैंसी डिजाइन भी बनवा सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। बेस्ट बात है कि तेज गर्मियों में पहनने के लिए भी यह डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: rubygupta71)
ब्लाउज की बैक के लिए आप कुछ इस तरह की फैंसी नेकलाइन चूज कर सकती हैं। ये वी शेप नेकलाइन आजकल काफी ट्रेंड में भी बनी हुई है। गर्मियों की शादी या किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए साड़ी तैयार करवा रही हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: ziddigirlfashionvibes)
ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप फ्रंट में कुछ इस तरह की फैंसी नेकलाइन बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगेगी। साथ ही गर्मियों के लिए ब्लाउज की स्लीव्स को हाफ रख सकती हैं। ये क्लासिक ब्लाउज स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। (Image Credit: designerblouse58)
ब्लाउज की बैक के लिए आप कुछ इस तरह का फैंसी पैटर्न पिक कर सकती हैं। ये ट्रेंडी बैकलेस पैटर्न आजकल काफी ट्रेंड में भी है। इसमें डबल डोरी लगाकर लुक को और भी ज्यादा ट्रेंडी लुक दिया गया है। कैसी खास मौके के लिए साड़ी तैयार करा रही हैं, तो ये डिजाइन परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: designerblouse58)
गर्मियों के लिए आप इस तरह का क्यूट ब्लाउज डिजाइन भी स्टिच करा सकती हैं। डेली वियर हो या कोई स्पेशल मौका इस तरह का डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। गर्मियों में पहनने के लिए ये काफी कंफर्टेबल भी रहेगा। (Image Credit: designerblouse58)
ब्लाउज की बैक पर आप कुछ इस तरह की स्क्वायर शेप नेकलाइन बनवा सकती हैं। ये देखने में भी काफी ट्रेंडी लगेगी। ब्लाउज स्लीवलेस है, जिस वजह से गर्मियों में आपको स्टाइलिश लुक के साथ भरपूर कंफर्ट भी मिलेगा। (Image Credit: designerblouse58)