तीज-त्योहार से पहले महिलाओं को कई सारे काम करने पड़ते हैं। जिसकी वजह से मेहंदी लगाने का भी समय नहीं मिलता और आखिरी वक्त में बस हथेलियों को गोल बड़ी सी बिंदी रखकर ही काम चला लेती हैं। अगर आपको बिल्कुल भी टाइम नही मिल रहा तो फटाफट राउंड शेप की इन डिजाइन को हाथों पर रचा लें। सिंपल और आसान होने के बाद भी ये दिखने में इतनी खूबसूरत लगेंगी कि हर कोई बस आपके मेहंदी डिजाइन की ही तारीफ करेगा। Photo Credit: Shutterstock
सिंपल सी बड़ी गोल बिंदी रखने की बजाय मेहंदी की कोन उठाएं और फटाफट ये छोटी सी डिजाइन हथेली पर बना लें । साथ ही उंगली पर डिजाइन बनाकर पोर को मेहंदी से भर दें। ये डिजाइन हाथों को सुंदर दिखाएगी। Photo Credit ( beautiful_mehndi)
ये डिजाइन आप आखिरी वक्त में बना सकती हैं। साथ में उंगली की पोर भरना ना भूलें। ये सुंदर और अट्रैक्टिव दिखेगी। Photo Credit ( beautiful_mehndi)
बीच में बड़ा सा गोला रखा है तो उसके आगे-पीथे छोड़ी सी फूल-पंखुड़ियां बना लें। ये दिखने में सुंदर लगेगी और बन जाएगी आपकी मांडला पैटर्न की डिजाइन।
केवल गोला ही नहीं बल्कि छोटी-छोटी पत्तियों वाली ये डिजाइन भी हाथों को सुंदर दिखा सकती है। Photo Credit (mehndidesign_idea)
मात्र 5 मिनट में आप उंगलियों के साथ हथेलियों और बैक हैंड पर इस तरह की डिजाइन बना सकती हैं। Photo Credit: shutterstock
मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट नहीं हैं तो भी इस डिजाइन को फटाफट लगा सकते हैं और साथ ही उंगलियों पर डिजाइन बनाना ना भूलें। Photo Credit: shutterstock