shalini passi classic blouse design inspiration for 40s women to look gorgeous शालिनी पासी के क्लासिक ब्लाउज डिजाइन, महिलाओं के लिए हैं बेस्ट
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलशालिनी पासी के क्लासिक ब्लाउज डिजाइन, महिलाओं के लिए हैं बेस्ट

शालिनी पासी के क्लासिक ब्लाउज डिजाइन, महिलाओं के लिए हैं बेस्ट

Shalini Passi Blouse Design: शालिनी पासी की स्टाइल बाकियों से काफी जुदा है। लेकिन बात जब साड़ी और ब्लाउज की आती है तो ये क्लासिक लुक जरूर महिलाओं को पसंद आएंगे।

AparajitaSun, 29 Dec 2024 12:16 PM
1/7

शालिनी पासी के क्लासिक ब्लाउज डिजाइन

शालिनी पासी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुकी हैं। लोग उनकी खूबसूरती के ही फैन नही है बल्कि उनकी पॉजिटिव सोच को भी एप्रिशिएट करते हैं। वहीं शालिनी का स्टाइल भी काफी जुदा दिखता है। लेकिन बात जब साड़ी और ब्लाउज की आती है तो उनके क्लासिक लुक किसी भी 40+ वुमन को इंस्पायर करने के लिए काफी है। तो देख लें शालिनी पासी के ये क्लासिक ब्लाउज डिजाइन।

2/7

लांग बलून स्लीव

साड़ी के साथ अगर आप कुछ हटके और कॉकटेल पार्टी वाला लुक चाहती हैं तो शालिनी पासी की तरह लांग बलून शेप स्लीव को बनवाएं। साथ में स्क्वेअर या स्वीटहार्ट नेकलाइन गॉर्जियस लुक देगी।

3/7

हॉल्टर नेक ब्लाउज

गॉर्जियस दिखना है तो शालिनी पासी की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाएं। साथ में नेकपीस को फ्लांट करने का ये तरीका भी अपना सकती हैं।

4/7

नेकलाइन पर करवाएं रफल डिटेलिंग

शालिनी पासी की तरह ब्लाउज की नेकलाइन पर रफल डिटेलिंग करवाएं, साथ ही स्लीव को पफ और रफल डिजाइन दें। साथ में चाहें तो ऑफ शोल्डर लुक देकर साड़ी में गॉर्जियस नजर आ सकती हैं।

5/7

पफ स्लीव

स्क्वेअर शेप नेकलाइन और पफ स्लीव ब्लाउज के साथ किसी भी सिल्क की साड़ी को शालिनी पासी की तरह मैच करें। सब आपके ब्लाउज डिजाइन की ही तारीफ करेंगे।

6/7

शार्ट स्लीव

गोल्डन ब्लाउज और शार्ट स्लीव तो काफी कॉमन है। इसे आप थोड़ा पफ लुक देकर हटके बनवा सकती हैं। शालिनी पासी का ये ब्लाउज डिजाइन क्लासिक एक्जाम्पल है।

7/7

ब्लाउज पर करवाएं लैस डिटेलिंग

कॉटन की साड़ी को थोड़ा सा रिच लुक देना है तो ब्लाउज की स्लीव और नेकलाइन पर लैस की डिटेलिंग करवाएं। साथ में पफ स्लीव डिजाइन इसे सिंपल एंड सोबर लुक देगी।