safety tips for immersion rod 7 mistakes to avoid while using immersion rod or water heating rod in winters in hindi सर्दियों में वाटर हीटिंग रॉड यूज करते समय भूलकर भी ना करें ये 7 गलतियां, पछताना पड़ेगा
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसर्दियों में वाटर हीटिंग रॉड यूज करते समय भूलकर भी ना करें ये 7 गलतियां, पछताना पड़ेगा

सर्दियों में वाटर हीटिंग रॉड यूज करते समय भूलकर भी ना करें ये 7 गलतियां, पछताना पड़ेगा

Immersion Rod Safety Tips: खुद को सुरक्षित रखने के लिए आइए जानते हैं सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का यूज करते समय किन 7 गलतियों को करने से बचना चाहिए। इन गलतियों को अनदेखा करने पर आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। 

Manju MamgainMon, 30 Dec 2024 08:25 PM
1/7

वाटर हीटिंग रॉड का यूज करते समय ना करें ये 7 गलतियां

सर्दियों में नहाने के लिए अकसर कई घरों में वाटर हीटिंग रॉड से पानी गर्म किया जाता है। बिजली का ये उपकरण सस्ता होने के साथ काफी ज्यादा सुविधाजनक भी होता है। बावजूद इसके अगर इसका यूज सही तरीके से ना किया जाए तो ये आपको नुकसान तक पहुंचा सकता है।

2/7

इमर्शन रॉड यूज करते समय इन 7 गलतियों को करने से बचें

खुद को सुरक्षित रखने के लिए आइए जानते हैं सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का यूज करते समय किन 7 गलतियों को करने से बचना चाहिए।

3/7

इमर्शन रॉड का यूज करते समय ना करें ये गलतियां

इमर्शन रॉड से पानी गर्म करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि कभी भी इसे स्टील या लोहे की बाल्टी में ना लगाएं। वॉटर हीटिंग रॉड का इस्तेमाल हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में ही करें।

4/7

इमर्शन रॉड को ज्यादा देर तक ऑन न रखें

पानी गर्म करते समय रॉड को ज्यादा देर तक ऑन न रखें। जरूरत के अनुसार पानी गर्म करके रॉड के प्लग को तुरंत निकाल दें।

5/7

ISI मार्क वाली रॉड खरीदें

इमर्शन रॉड खरीदते समय सस्ती रॉड खरीदने की जगह हमेशा अच्छी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा प्रमाणित ISI मार्क वाली रॉड खरीदें।

6/7

इमर्शन रॉड की पावर रेटिंग देखें

इमर्शन रॉड खरीदने से पहले उसकी पावर रेटिंग जरूर देखें। याद रखें, जितने ज्यादा वॉट की रॉड होगी, वह उतनी जल्दी पानी गर्म करेगी।

7/7

इमर्शन रॉड की बाल्टी सूखी जगह पर रखें

इमर्शन रॉड को जमीन पर रखकर पानी गर्म न करें। इस बात का खास ख्याल रखें कि इमर्शन रॉड की बाल्टी जहां भी रखें वो जगह हमेशा सूखी होनी चाहिए।