सर्दियों में नहाने के लिए अकसर कई घरों में वाटर हीटिंग रॉड से पानी गर्म किया जाता है। बिजली का ये उपकरण सस्ता होने के साथ काफी ज्यादा सुविधाजनक भी होता है। बावजूद इसके अगर इसका यूज सही तरीके से ना किया जाए तो ये आपको नुकसान तक पहुंचा सकता है।
खुद को सुरक्षित रखने के लिए आइए जानते हैं सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का यूज करते समय किन 7 गलतियों को करने से बचना चाहिए।
इमर्शन रॉड से पानी गर्म करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि कभी भी इसे स्टील या लोहे की बाल्टी में ना लगाएं। वॉटर हीटिंग रॉड का इस्तेमाल हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में ही करें।
पानी गर्म करते समय रॉड को ज्यादा देर तक ऑन न रखें। जरूरत के अनुसार पानी गर्म करके रॉड के प्लग को तुरंत निकाल दें।
इमर्शन रॉड खरीदते समय सस्ती रॉड खरीदने की जगह हमेशा अच्छी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा प्रमाणित ISI मार्क वाली रॉड खरीदें।
इमर्शन रॉड खरीदने से पहले उसकी पावर रेटिंग जरूर देखें। याद रखें, जितने ज्यादा वॉट की रॉड होगी, वह उतनी जल्दी पानी गर्म करेगी।
इमर्शन रॉड को जमीन पर रखकर पानी गर्म न करें। इस बात का खास ख्याल रखें कि इमर्शन रॉड की बाल्टी जहां भी रखें वो जगह हमेशा सूखी होनी चाहिए।