Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलपेरेंट्स को बच्चों से नहीं करनी चहिए ये 5 बातें, लाइफ में पड़ता है बुरा असर

पेरेंट्स को बच्चों से नहीं करनी चहिए ये 5 बातें, लाइफ में पड़ता है बुरा असर

ऐसे काम करने से बच्चों के साथ पेरेंट्स का विश्वास और संबंध कमजोर होने लगता है। आइए जानते हैं पेरेंटिंग से जुड़ी 5 ऐसी बातें जो किसी भी माता-पिता को अपने बच्चे के साथ नहीं करनी चाहिए।

Manju MamgainWed, 7 Aug 2024 04:44 PM
1/7

Avoid doing these 5 things with kids

सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को तरक्की के रास्ते पर चलता हुआ देखना चाहते हैं। जिसके लिए वो अपनी तरफ से पूरी ईमानदार कोशिश भी लगातार जारी रखते हैं। बावजूद इसके कई बार जाने-अनजाने में माता-पिता बच्चों के लिए अच्छा समझकर कई ऐसी बातें कर देते हैं, जो वास्तव में उनके लिए अच्छी नहीं बल्कि खराब होती हैं।

2/7

Avoid doing these 5 things with kids

दरअसल, बच्चों की परवरिश करते समय कई ऐसे काम होते हैं जो माता-पिता को कभी अपने बच्चों के सामने नहीं करने चाहिए। ऐसे काम करने से बच्चों के साथ पेरेंट्स का विश्वास और संबंध कमजोर होने लगता है। आइए जानते हैं पेरेंटिंग से जुड़ी 5 ऐसी बातें जो किसी भी माता-पिता को अपने बच्चे के साथ नहीं करनी चाहिए।

3/7

नकारात्मक प्रतिक्रिया-

बच्चों के गलती करने पर ज्यादातर पेरेंट्स उन्हें डांटते हुए तुरंत नकारात्मक प्रतिक्रिया देने लगते हैं। ऐसी गलती ना करें। बच्चे को भला-बुरा कहने की जगह उसे प्यार से समझाने की कोशिश करें। बच्चों की गलतियों को बार-बार उनके सामने रखने से उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती है।

4/7

दूसरों के साथ तुलना ना करें-

हमेशा अपने बच्चे के काम की तारीफ करनी चाहिए। ऐसा करते हुए उनके कामों की दूसरों के कामों के साथ तुलना ना करें। आपके ऐसा करने से उनका आत्मविश्वास कमजोर होता है।

5/7

प्राइवेसी का रखें ध्यान- 

बच्चों के सीक्रेट दूसरों के आगे शेयर ना करें। सभी माता-पिता को चाहिए कि वो अपने बच्चों की गोपनीयता का सम्मान करें। आपके ऐसा ना करने पर बच्चा भविष्य में आपके साथ अपना कोई भी सीक्रेट शेयर नहीं करेगा।

6/7

फैसले का सम्मान-

हमेशा अपने बच्चों के सपनों और भविष्य के लिए उनकी आशाओं को पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें।

7/7

ना बताएं अपनी परेशानियां-

पेरेंट्स होने के नाते अगर आपको लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो उसके बारे में अपने बच्‍चे से बात न करें। आपका बच्‍चा अभी बड़े लोगों की परेशानियों को समझने और सुलझाने के काबिल नहीं है। ऐसे में उसे उस हर चीज से दूर रखें, जो उसके लिए चिंता का कारण बन सकती है।