पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल जीतने वाली मनु भाकर अपने फैशन सेंस में भी सबसे आगे हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वो एक से बढ़कर एक लुक्स शेयर करती रहती हैं। उनके स्टाइलिश लुक्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आप भी उनके लुक्स से कुछ फैशन टिप्स ले सकती हैं।
मनु अक्सर कंफर्टेबल ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं। उनकी ये फ्लोरल पैटर्न ड्रेस भी काफी ज्यादा ब्यूटीफुल लग रही है। समर्स में कहीं आने जाने के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है। आप भी कुछ ऐसा ही ट्राई कर सकती हैं।
इस ड्रेस को देखकर मनु की फैशन सेंस का हर कोई दीवाना बन जाए। ये ड्रेस काफी ज्यादा सुंदर और एलिगेंट लुक दे रही है। फ्लोई और कंफर्टेबल फैब्रिक वाली ये ड्रेस किसी भी ऑकेजन के लिए परफेक्ट है।
पिंक कलर की ड्रेस को मनु ने व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया है। ये स्टाइलिंग बहुत ही कैजुअल और फैंसी लुक दे रही है। आप भी मनु के इस लुक की तरह अपने आउटफिट को स्टाइल कर सकते हैं।
किसी पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए मनु की ये शिमरी ड्रेस परफेक्ट है। शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पर शिमरी वार्क काफी चंकी और ट्रेंडी वाइव दे रहा है। किसी पार्टी या ओकेजन के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है।
मनु अपने सिंपल सादगी भरे लुक में काफी सुंदर लग रही हैं। ये बैंगनी कलर का प्लाजो सेट काफी फैशनेबल लग रहा है। इसपर गोल्डन बॉर्डर और बीड्स का काम हुआ है। किसी फंक्शन में ट्रेडिशनल वियर करना चाहती हैं तो ये बेस्ट रहेगा।
मनु की ये व्हाइट ड्रेस काफी क्यूट लग रही है। समर्स के लिए ये परफेक्ट आउटफिट है। कॉलर नेक और पफ स्लीव्स वाली ये ड्रेस काफी कैजुअल लुक दे रही है। आप भी मनु की तरह फंकी ज्वैलरी और पर्स के साथ ऐसा लुक कैरी कर सकते हैं।