new year party celebration ideas 2025 know how to throw a budget friendly new years eve party with lots of fun New Year Party Ideas 2025: नए साल पर जमकर करें मौज-मस्ती, काम आएंगे ये बजट फ्रेंडली न्यू ईयर पार्टी टिप्स
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलNew Year Party Ideas 2025: नए साल पर जमकर करें मौज-मस्ती, काम आएंगे ये बजट फ्रेंडली न्यू ईयर पार्टी टिप्स

New Year Party Ideas 2025: नए साल पर जमकर करें मौज-मस्ती, काम आएंगे ये बजट फ्रेंडली न्यू ईयर पार्टी टिप्स

New Year Celebration Ideas: अगर आप अपना बजट खराब किए बिना न्यू ईयर पार्टी की मौज मस्ती में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने नए साल की शुरुआत दोस्तों और परिजनों के साथ हंसी-खुशी कर सकते हैं।   

Manju MamgainMon, 30 Dec 2024 11:24 AM
1/9

न्यू ईयर हाउस पार्टी को शानदार बनाने के टिप्स

अगर आप अपने नए साल 2025 को मौज-मस्ती करते हुए यादगार बनाना चाहते हैं तो ये न्यू ईयर पार्टी आइडिया आपकी मदद कर सकते हैं। जी हां, न्यू ईयर हाउस पार्टी प्लान करने वाला हर शख्स इन टिप्स की मदद से बजट में रहकर घर आने वाले गेस्ट के लिए डीजे नाइट, कॉकटेल पार्टी, टेस्टी फूड और कुछ मजेदार गेम्स, सब कुछ बड़ी आसानी से प्लान कर सकता है। आइए जानते हैं आप अपनी न्यू ईयर हाउस पार्टी को कैसे बना सकते हैं बेहद शानदार।

2/9

मेहमानों की लिस्ट

न्यू ईयर हाउस पार्टी की तैयारी का सबसे पहला और जरूरी काम है पार्टी में आने वाले गेस्ट के नाम की लिस्ट तैयार करना। ताकि पार्टी शुरू होने पर किसी खास दोस्त का नाम ना छूट जाए। इसे लिए पार्टी में बुलाए जाने वाले गेस्ट की एक लिस्ट बना लें। उसके बाद लिस्ट के अनुसार गेस्ट को पार्टी के लिए निमंत्रण देना न भूलें।

3/9

न्यू ईयर डेकोरेशन

पार्टी चाहे कोई भी हो, बिना घर की सजावट के अधूरी लगती है। ऐसे में अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के खूबसूरत बल्ब, झालर और रंग-बिरंगी लाइट्स का यूज करें।

4/9

न्यू ईयर पार्टी फूड

न्यू ईयर पार्टी में जान डालने का काम वहां सर्व किया जाने वाला फूड होता है। इसलिए नए साल की पार्टी के लिए पहले से फूड मेन्यू तैयार कर लें। जिसमें स्नैक्स से लेकर ड्रिंक्स और डिनर जैसी चीजें, सब अपने बजट के अनुसार प्लान कर लें।

5/9

फोटो बूथ

नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए आप घर के किसी कोने को फोटो बूथ में बदल सकते हैं। इसके लिए रंगीन गुब्बारों से बने सफेद बैकग्राउंड और कुछ मजेदार मास्क खरीद लें।

6/9

न्यू ईयर पार्टी गेम्स और एक्टिविटीज

आप अपनी पार्टी को बोरिंग होने से बचाना चाहते है तो उसमें कुछ मजेदार गेम्स और एक्टिविटीज को भी शामिल करें। इसके लिए आप क्विज, लुक एंड फाइंड गेम, डांस कंटेस्ट या म्यूजिकल चेयर जैसी एक्टिविटीज को शामिल कर सकते हैं।

7/9

डांस

कोई भी पार्टी म्यूजिक और डांस के बिना अधूरी मानी जाती है। अपनी न्यू ईयर पार्टी में जान डालने के लिए पहले से ही एक अच्छे स्पीकर का इंतजाम कर ले। साथ ही अपने पार्टी सॉन्ग की लिस्ट भी पहले से ही बना कर रख लें।

8/9

न्यू ईयर पार्टी थीम

थीम पार्टी में गेस्ट्स को एक खास ड्रेस कोड जैसे ग्लिटरी नाइट, वेस्टर्न डांस पार्टी या रेट्रो थीम पार्टी दिया जाता है, जिससे हर कोई पार्टी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित होता है।

9/9

न्यू ईयर गिफ्ट्स

न्यू ईयर हाउस पार्टी में शामिल मेहमानों को तोहफा देना न भूलें। तोहफे के बिना हर सेलिब्रेशन अधूरा लगता है। ऐसे में आप पार्टी में आए मेहमानों को गिफ्ट में चॉकलेट, कुकीज, ग्रीटिंग कार्ड आदि जैस चीजें दे सकते हैं।