Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलनए साल का जश्न मनाने के लिए परफेक्ट हो सकते हैं ये 5 हिल स्टेशन्स, मस्ती और सुकून मिलेंगे एकसाथ

नए साल का जश्न मनाने के लिए परफेक्ट हो सकते हैं ये 5 हिल स्टेशन्स, मस्ती और सुकून मिलेंगे एकसाथ

Best Hill Stations To Celebrate New Year: अगर आप नए साल का जश्न भीड़भाड़ से दूर नेचर के साथ मनाना चाहते हैं तो ये 5 हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन पॉइंट हो सकते हैं। यहां आकर आपको मस्ती और सुकून दोनों एक साथ मिल सकते हैं। 

Manju MamgainMon, 9 Dec 2024 06:14 PM
1/7

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं ये पांच हिल स्टेशन

अगर आप साल 2025 का जश्न भीड़भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में बैठकर शांति और नेचर की खूबसूरती का मजा लेते हुए मनाना चाहते हैं तो भारत के ये 5 हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं। ये 5 हिल स्टेशन ना सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत हैं बल्कि आपकी टेंशन और एंजाइटी के लिए भी एक अच्छे टॉनिक की तरह काम करते हैं।

2/7

चंद्रताल

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित यह एक बेहद खूबसूरत और कम भीड़ वाली जगह है। नए साल का जश्न मनाने के लिए आप इस जगह को पसंद कर सकते हैं। चंद्रताल के चारों ओर हरियाली भरे पहाड़ और हिमालय की सफेद चोटियां देखकर लगता है मानो आप किसी स्वर्ग में आ गए हों। चंद्रताल की खासियत यह है कि यह जगह फिलहाल पर्यटकों की भीड़ से अछूती है। इसलिए आप यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ शांत वातावरण, स्वच्छ हवा और मनोरम दृश्य का मजा ले सकते हैं।

3/7

मलाणा

हिमाचल प्रदेश के कसौली शहर के पास बने मलाणा गांव की खूबसूरती किसी भी पर्यटक को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है। यह गांव किन्नौर कादर घाटी के किनारे बसा हुआ है। यहां चारों ओर हरियाली वाली पहाड़ियां, फूलों से लदे मैदान और नीले आसमान में तैरते बादलों का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है।

4/7

कश्मीर

शायद ही कोई पर्यटक होगा, जो धरती पर बने इस स्वर्ग के बारे में नहीं जानता होगा। सर्दियों में तो यह जगह बर्फीले वंडरलैंड में बदल जाती है। यहां आने वाले पर्यटक गुलमर्ग,स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं। यह के सोनमर्ग को 'मीडोज ऑफ गोल्ड' के नाम से जाना जाता है।

5/7

गोकर्ण, कर्नाटक

अगर आप गोवा के अलावा कहीं और घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो कर्नाटक का गोकर्ण, एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यह शांति, सुंदरता के बीच ओम बीच, कुदले बीच और हाफ मून बीच पर आप नए साल का सेलिब्रेशन कर सकते हैं।

6/7

चेराई बीच,केरल

अगर आप गोवा से हटकर कोई अलग जगह तलाश रहे हैं तो ये बीच बेस्‍ट रहेगा। केरल का चेराई बीच टूर‍िस्‍ट के पसंदीदा बीच में से एक है। नेचर लवर्स यहां हर साल नया साल मनाने के लिए आते हैं।

7/7

शिमला