अगर आप साल 2025 का जश्न भीड़भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में बैठकर शांति और नेचर की खूबसूरती का मजा लेते हुए मनाना चाहते हैं तो भारत के ये 5 हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं। ये 5 हिल स्टेशन ना सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत हैं बल्कि आपकी टेंशन और एंजाइटी के लिए भी एक अच्छे टॉनिक की तरह काम करते हैं।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित यह एक बेहद खूबसूरत और कम भीड़ वाली जगह है। नए साल का जश्न मनाने के लिए आप इस जगह को पसंद कर सकते हैं। चंद्रताल के चारों ओर हरियाली भरे पहाड़ और हिमालय की सफेद चोटियां देखकर लगता है मानो आप किसी स्वर्ग में आ गए हों। चंद्रताल की खासियत यह है कि यह जगह फिलहाल पर्यटकों की भीड़ से अछूती है। इसलिए आप यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ शांत वातावरण, स्वच्छ हवा और मनोरम दृश्य का मजा ले सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के कसौली शहर के पास बने मलाणा गांव की खूबसूरती किसी भी पर्यटक को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है। यह गांव किन्नौर कादर घाटी के किनारे बसा हुआ है। यहां चारों ओर हरियाली वाली पहाड़ियां, फूलों से लदे मैदान और नीले आसमान में तैरते बादलों का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है।
शायद ही कोई पर्यटक होगा, जो धरती पर बने इस स्वर्ग के बारे में नहीं जानता होगा। सर्दियों में तो यह जगह बर्फीले वंडरलैंड में बदल जाती है। यहां आने वाले पर्यटक गुलमर्ग,स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं। यह के सोनमर्ग को 'मीडोज ऑफ गोल्ड' के नाम से जाना जाता है।
अगर आप गोवा के अलावा कहीं और घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो कर्नाटक का गोकर्ण, एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यह शांति, सुंदरता के बीच ओम बीच, कुदले बीच और हाफ मून बीच पर आप नए साल का सेलिब्रेशन कर सकते हैं।
अगर आप गोवा से हटकर कोई अलग जगह तलाश रहे हैं तो ये बीच बेस्ट रहेगा। केरल का चेराई बीच टूरिस्ट के पसंदीदा बीच में से एक है। नेचर लवर्स यहां हर साल नया साल मनाने के लिए आते हैं।