आलिया भट्ट की फैन हैं तो उनके ब्लाउज-साड़ी को भी जरूर फॉलो करती होंगी। लेटेस्ट फोटोज में व्हाइट कलर की साड़ी में रेडी आलिया हमेशा की तरह गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं उनका हाफ स्लीव वी नेक ब्लाउज काफी सिंपल था और साड़ी को हाईलाइट करने के लिए काफी दिख रहा था। अगर आप आलिया भट्ट की तरह इन डिजाइंस के ब्लाउज बनवाएंगी तो सब आपकी हल्की-फुल्की साड़ियों की भी तारीफ करेंगे।
ब्लाउज की डिजाइन बिल्कुल प्लेन है तो आलिया भट्ट की तरह हेमलाइन पर मैचिंग मोतियों की लटकन या फिर कपड़ों की लटकन बनवाएं। ये अट्रैक्टिव दिखेगा।
ब्लाउज को अगर हाईलाइट करना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह बैक पर पर्ल लटकन लगवा सकती हैं। ये काफी यूनिक लुक देगा।
बैकलेस ब्लाउज बनवाने की बजाय आलिया भट्ट की तरह ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इससे ब्लाउज की फिटिंग सही आएगी और नेकलाइन के गिरने का डर भी नहीं होगा। सबसे खास बात की जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक की साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज गॉर्जियस दिखेंगे।
अगर साड़ी स्पेशल है तो आलिया भट्ट की तरह हाफ स्लीव मोनोक्रोम यानी मैचिंग ब्लाउज को राउंड नेक पर ही बनवाएं। ये लुक सिंपल और शानदार दिखेगा।
ब्लाउज को सिंपल बट हॉट वाला लुक देना चाहती हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्लीवलेस बनवाएं। आलिया भट्ट की तरह ये लुक अट्रैक्टिव दिखाएगा।
ब्लाउज अगर हैवी एंब्रायडरी वाला है तो साथ में शार्ट स्लीव और डीप नेकलाइन शानदार दिखेगा। आलिया भट्ट की तरह स्लीव की ये डिजाइन आसानी से बनवाई जा सकती है।