मिस यूनिवर्स इंडिया में देश भर की ब्यूटी क्वींस एक जगह इकट्ठा होती हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐसी होती हैं जो अपने ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट अंदाज की वजह से बिल्कुल अलग दिखती हैं। इन्हीं में से हैं दिल्ली की संजना विज। संजना मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की फाइनलिस्ट हैं। अपनी हरी आंखों, खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस को लेकर लोग संजना की तुलना ऐश्वर्या राय और हरनाज कौर से कर रहे हैं। आज हम आपको संजना के कुछ ग्लैमरस लुक्स दिखाने वाले हैं। आप भी उनसे फैशन टिप्स ले सकती हैं। (Image Credit: sanjanavij_Insta)
साड़ी में संजना बला की खूबसूरत लगती हैं। उनका ब्लाउज डिजाइन काफी ग्रेसफुल है। उन्होंने गोल्डन बैंगल्स, छोटे झुमके, बिंदी और काजल से अपने लुक को कंप्लीट किया है। इसमें वो एकदम देसी इंडियन गर्ल लग रही हैं। आप भी किसी फेस्टीव ऑकेशन पर इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
कॉलेज में अक्सर लड़कियां एथनिक वियर ट्राई तो करना चाहती हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता की इसे कैरी कैसे किया जाए। आप संजना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चंकी कलरफुल कुर्ती के साथ उनका दुप्पटा कैरी करने का स्टाइल भी काफी ट्रेंडी है। इसके साथ एक टॉट बैग और सिंपल मेकअप पूरे लुक को कंप्लीट कर रहा है।
संजना की ये पर्पल फ्रिल ड्रेस किसी परियों की कहानी से कम नहीं लग रहे। आप भी विंटेज लुक के लिए ऐसी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। मेसी बन और 'नो मेकअप' मेकअप लुक के साथ उनका ओवरऑल लुक काफी मैग्नेटिक लग रहा है।
पार्टीज में ग्लैम लुक कैरी करने के लिए संजना के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। इस ड्रेस में संजना बेहद ही क्यूट और ग्लैमरस लग रही हैं। संजना की तरह इस शिमरी फ्रिल ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और हाई हील्स खूब जचेंगे।
बॉलीवुड ग्लैम लुक हर लड़की कैरी करना चाहती हैं लेकिन समझ नही पाती कि कैसे ड्रेसअप हुआ जाए। आप संजना की तरह ऐसी ही ग्लैमरस पिंक ड्रेस पिक कर सकती हैं। इस ग्लैमरस डीवा अंदाज में आप भी संजना की तरह किसी बॉलीवुड मूवी की हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।
इस ब्लैक बॉडीसूट में संजना बेहद ही हॉट और सिजलिंग लग रही हैं। इसके ऊपर से उन्होंने एक ट्रास्परेंट श्रग कैरी किया हुआ है जो देखने में बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है। कोई हॉट सा लुक ट्राई करना चाहती हैं तो संजना के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।