मेहंदी लगाने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं। अब जब चाहें लगा सकती हैं। अगर किसी खास त्योहार या शादी के लिए मेहंदी के पैटर्न इकट्ठे करने का शौक है तो ये डिजाइन्स अपने कलेक्शन में जोड़ सकती हैं। All Image Credit: henna_by_kashi Instagram
यह मंडाला पैटर्न की मेहंदी आप आधी कलाई तक लगा सकती हैं। यह शादी-ब्याह के मौके पर काफी जंचती है।
बैक हैंड पर जूलरी स्टाइल काफी पॉप्युलर है। ब्रेसलेट स्टाइल ये पैटर्न भी चुन सकते हैं।
मेहंदी की यह डिजाइन शादी के फंक्शंस के लिए परफेक्ट है।
हाथी, कमल और कलीरे के शुभ निशान वाली मेहंदी दुलहन के हाथों के लिए परफेक्ट है।
आपके घर में शादी का फंक्शन है तो बैक हैंड पर यह मेहंदी सूट करेगी।
बैक हैंड के लिए सुंदर डिजाइन तलाश रहे हैं तो यह डिजाइन लगाएं। रचने के बाद काफी सुंदर लगती है।
मिक्स पैटर्न की यह मेहंदी मंडाला और अरेबिक टच लिए हुए है।
बैक हैंड पर सिंपल डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इसे लगाना आसान है।
3डी और मंडाला मिक्स यह मेहंदी रचने के बाद काफी सुंदर दिखती है। इसे किसी भी मौके पर लगा सकते हैं।