mehndi all time best 9 Indian henna designs for festival wedding jewellery for hands मेहंदी आर्टिस्ट जैसी हिना लगानी है तो चुनें ये 9 शाही डिजाइन्स
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलमेहंदी आर्टिस्ट जैसी हिना लगानी है तो चुनें ये 9 शाही डिजाइन्स

मेहंदी आर्टिस्ट जैसी हिना लगानी है तो चुनें ये 9 शाही डिजाइन्स

  • Mehndi For Hands: हाथों में मेहंदी आर्टिस्ट जैसी हिना लगाना चाहती हैं तो यहां आपके लिए कुछ खूबसूरत पैटर्न्स हैं। अगर मेहंदी के कोन पर आपका हाथ सेट है तो इनमें से कोई भी डिजाइन चुन सकती हैं।

Kajal SharmaMon, 17 March 2025 11:20 AM
1/10

आर्टिस्ट जैसी मेहंदी से सजाएं हाथ

मेहंदी लगाने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं। अब जब चाहें लगा सकती हैं। अगर किसी खास त्योहार या शादी के लिए मेहंदी के पैटर्न इकट्ठे करने का शौक है तो ये डिजाइन्स अपने कलेक्शन में जोड़ सकती हैं। All Image Credit: henna_by_kashi Instagram

2/10

कलाई तक सजाएं ये पैटर्न

यह मंडाला पैटर्न की मेहंदी आप आधी कलाई तक लगा सकती हैं। यह शादी-ब्याह के मौके पर काफी जंचती है।

3/10

बैक हैंड मेहंदी

बैक हैंड पर जूलरी स्टाइल काफी पॉप्युलर है। ब्रेसलेट स्टाइल ये पैटर्न भी चुन सकते हैं।

4/10

ब्राइडल हैंड मेहंदी

मेहंदी की यह डिजाइन शादी के फंक्शंस के लिए परफेक्ट है।

5/10

दुलहन की मेहंदी

हाथी, कमल और कलीरे के शुभ निशान वाली मेहंदी दुलहन के हाथों के लिए परफेक्ट है।

6/10

बैक हैंड मेहंदी

आपके घर में शादी का फंक्शन है तो बैक हैंड पर यह मेहंदी सूट करेगी।

7/10

ब्राइडल बैक हैंड मेहंदी 

बैक हैंड के लिए सुंदर डिजाइन तलाश रहे हैं तो यह डिजाइन लगाएं। रचने के बाद काफी सुंदर लगती है।

8/10

मेहंदी से रचे सुंदर हाथ

मिक्स पैटर्न की यह मेहंदी मंडाला और अरेबिक टच लिए हुए है।

9/10

बैक हैंड सिंपल डिजाइन

बैक हैंड पर सिंपल डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इसे लगाना आसान है।

10/10

3डी, मंडाला मिक्स

3डी और मंडाला मिक्स यह मेहंदी रचने के बाद काफी सुंदर दिखती है। इसे किसी भी मौके पर लगा सकते हैं।